BALODA BAZAR NEWS: अवैध महुआ शराब डेरा भैंसामुडा में गिधौरी पुलिस ने मारा छापा, मौके से ₹12,000 कीमत मूल्य का 07 बोरी महुआ पास किया बरामद, किया गया नष्ट

महिला आरोपिया गिरफ्तार, 4400 कीमत मूल्य का 22 लीटर महुआ शराब किया गया जप्त

BALODA BAZAR NEWS:  एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा जिले में चलाए जा रहे नशे के खिलाफ विशेष “अभियान सिरजन” के तहत* अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी गिधौरी के.सी.दास के निर्देशन में थाना गिधौरी पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है।

जिसके तहत मुखबिर से सूचना मिला कि भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में अवैध महुआ शराब बनाने के लिए महुआ पास लाहन भारी मात्रा में रखा गया है, कि सूचना पर आज थाना गिधौरी से निरीक्षक के.सी.दास, उप निरीक्षक आर.डी.साहू, प्रधान आरक्षक नरेश खूंटे, आरक्षक नरेंद्र निषाद, सुखदेव एवं महिला आरक्षक सरस्वती नेटी के सांथ भैंसामुडा डेरा टुण्डरा में रेड कार्यवाही किया गया।

कार्रवाई में तालाब के पास किनारे से महुआ शराब बनाने में इस्तेमाल ₹12,000 कीमत मूल्य का अवैध महुआ लाहन पास 07 प्लास्टिक बोरी में था, जिसे बरामद कर मौके पर नष्ट किया गया एवं इसके सांथ ही मौके पर अवैध महुआ शराब बनाने के लिए, बनाए गए चूल्हे आदि को भी ध्वस्त किया गया। कार्यवाही के इसी क्रम में आरोपी पुष्पा सोनी पति अनिल सोनी उम्र 50 साल निवासी टुण्डरा थाना गिधौरी को अवैध महुआ शराब बनाकर बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है।

आरोपिया से ₹4400 कीमत मूल्य का 22 लीटर महुआ शराब जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। थाना गिधौरी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले कोचियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

इन्हें भी पढ़े