बलौदाबाजार ब्रेकिंग आगजनी कांड: तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसएसपी सदानन्द कुमार निलंबित, अवर सचिव ने की कार्रवाई

रायपुर। राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बलौदाबाजार जिले के तत्कालीन कलेक्टर कुमार लाल चौहान और एसएसपी सदानन्द कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपको बता दे कि सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग के अवर सचिव ने लापरवाही पर निलंबित किया है, पूरी कार्रवाई सतनामी समाज की शिकायत पर उचित कार्रवाई नही करने पर की गई है, इधर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी है विचाराधीन। फिलहाल निलंबन के बाद IAS कुमार लाल चौहान को छत्तीसगढ़ मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर के साथ IPS सदानन्द कुमार को पुलिस मुख्यालय रायपुर मुख्यालय बनाया गया है, इधर निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।

इन्हें भी पढ़े