परीक्षा पर 1 घंटे इन्तेजार करने पर भी नही मिला छात्राओं को प्रश्नपत्र, हंगामा के बाद कुलसचिव ने दिया आगामी तिथि का आश्वासन

रायपुर। दिनांक 14 जून को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित B.A.LLB कोर्स के चौथा सेमेस्टर का राजनीतिक विज्ञान भाग तीन का परीक्षा आज होना था परंतु प्रश्न पत्र नहीं छापने के कारण छात्रों को एक घंटे इंतज़ार कराया गया उसके एक घंटे बाद भी जब छात्रों को प्रश्न पत्र प्राप्त नहीं हुआ तब छात्राओं में आक्रोश जाहीर किया तब उन्हें आगामी 1 जून को होने वाले राजनीतिक विज्ञान भाग 4 का प्राप्त प्रश्न पत्र थमा दिया गया।
जिस पर छात्र छात्राओं ने हंगामा शुरू कर दिया और छत्तीसगढ़ NSUI के प्रदेश सचिव भक्तेश्वर वैष्णव के निर्देश पर NSUI जिला महासचिव खुशांत मांजरे , राघवेंद्र धीवर, प्रवीण ठाकुर, किशोर मांडले, अभिनय चंद्राकर और समस्त छात्र छात्राओं के द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव किया गया।
जिस पर कुलसचिव द्वारा संबंधित अधिकारी के ऊपर कार्यवाही करने एवं परीक्षा को रद्द कर आगामी परीक्षा तिथी जारी करने का आश्वासन दिया गया।