राजधानी में परिणयोत्सव की वर्षगांठ मनाया गया

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित नागरिक चन्दन सिंह एवं प्रेमा सिंह कि परिणयोत्सव की वर्षगांठ के पावन अवसर पर आज परिवार सहित दूधाधारी मठ पहुंच कर स्वामी बालाजी भगवान, राघवेन्द्र सरकार जी, संकटमोचन हनुमान जी महराज, स्वामी दूधाधारी जी महराज एवं विश्वंदनीय सर्वदेवमयी गौमाता जी की विशेष पूजा अर्चना करके आशीर्वाद प्राप्त किये तत्पश्चात् दूधाधारी मठ, रायपुर एवं श्री शिवरीनारायण मठ, जांजगीर – चांपा के पीठाधीश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दरदास महराज जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किये।
दूधाधारी मठ संस्कृत विद्यालय के बटुकों के द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा स्वस्ति वाचन करके विधिवत् आशीर्वाद प्रदान किये। राजेश्री महन्त जी ने शॉल, श्रीफल एवं मर्यादा पुरषोत्तम श्री राघवेन्द्र सरकार जी की तैलचित्र प्रदान करके आशीर्वाद दिये और चन्दन सिंह एवं श्रीमती प्रेमा सिंह सहित समस्त परिवार जनों के लिए सुखद, सफल,शांतिमय एवं उज्जवल जीवन के लिये श्री स्वामी बालाजी भगवान से प्रार्थना किये इस अवसर पर दूधाधारी मठ के पुजारी गण एवं छात्र गण उपस्थित रहे।