प्रदेश सरकार में मंत्री बन विकाश के लिए कर रहे हैं सतत प्रयास।

(राकेश चंद्रा) 

उप-मुख्यमंत्री से मुलाकात कर किया 100 बिस्तरीय अस्पताल कि मांग

बिजुरी। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्री दिलीप जायसवाल कि सक्रियता व कार्यशैली देखकर सहज ही कयास लगाया जा सकता है। कि क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्रीश् जायसवाल कोतमा विधानसभा क्षेत्र सहित समूचा अनूपपुर जिला के विकाश‌ के लिए लगातार प्रयासरत हैं। यही कारण है कि राजधानी भोपाल पहुंचने बाद भी वह भिन्न-भिन्न मंत्रालयों में सम्बंधित विभागीय मंत्रियों से अनूपपुर जिलाक्षेत्र के विकाश के लिए अक्सर चर्चा करते रहते हैं।

उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर मांगा 100 बिस्तरीय अस्पताल

कोतमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार में कुटीर एवं ग्रामोद्योग मंत्रालय कि जिम्मेदारी सम्भाल रहे राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल ने 12 जून बुधवार को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात करते हुए उन्हे समूचा अनूपपुर जिलाक्षेत्र में चिकित्सा सम्बंधित आवश्यकताओं से अवगत कराते हुए, कोतमा के लिए 100 बिस्तरीय अस्पताल कि मांग भी किया गया। जिस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा गम्भीरता दिखाते हुए, शीघ्र ही उन मांगों पर विचार विमर्श करने का आश्वासन मंत्री श्रीजायसवाल को दिया गया है।

क्षेत्र में भी लगातार रहते हैं सक्रिय

मंत्री जैसे अहम ओहदे पर बैठने के बाद भला विरलय ही किसी को आराम नसीब हो पाता होगा। विशेषकर ऐसी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुकात रखने वाले शख्सियतों को, जिनके संगठन का मूलमंत्र ही अन्त्योदय एवं सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है। लिहाजा मंत्री दिलीप जायसवाल भी अपना विभागीय कार्य कर, जब कभी भी राजधानी भोपाल से गृहनगर में कदम रखते हैं। जनता दरबार आरम्भ कर देते हैं, जिसमें आमलोगों कि समस्याओं को सुन तुरंत ही सम्बंधित विभागों को फोन लगाकर, उन समस्याओं के निराकरण कि बात करते हैं। क्षेत्र में क्या समस्या और परेशानी उत्पन्न हो रही है उस पर भी समय-समय पर सम्बंधित विभागों के साथ बैठक कर, उन समस्याओं के निराकरण पर सक्रियता दिखाते हैं।

क्षेत्र के सर्वांगीण विकाश में नही आएगी कमी

अपनी सक्रियता से क्षेत्रभर के लोगों कि समस्याओं का निदान करने में कोताही नही बरतने वाले मंत्री दिलीप जायसवाल कि मानें तो नगर सहित समूचा विधानसभा क्षेत्र व अनूपपुर जिला के विकाश में भी किसी तरह कि कमी नही आने दिया जाएगा। समूचा जिले के विकाश के लिए यथासंभव प्रयास किया जाएगा। जिससे मां नर्मदा के उद्गम वाली विख्यात यह आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिला सर्वागींण रूप से विकाशित होकर, अपनी ख्याति में और इजाफा कर सके।

इन्हें भी पढ़े