BALODABAZAR NEWS: घर मे जबरजस्ती घुसकर बलात्कार करने वाले के उपर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार की कार्यवाही आरोपी घटना दिनांक से था फरार थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा टीम बनाकर घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी आरोपी को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया
(रौनक साहू)
BALODABAZAR NEWS:जिले में महिला संबंधी अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार के अपराध क्र. 77/2024 धारा 450, 376, 506 भादवि के आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही कर जेल भेजा गया
नाम आरोपी – प्यारे भारती पिता बलदाऊ भारती, उम्र 23 वर्ष, साकिन भैंसापसरा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 31.01.2024 को प्रार्थिया थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन प्रस्तुत कर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 20.12.2023 को यह अपने दीदी के घर में अकेली थी कि रात्रि करीबन 12.30 बजे कोई दरवाजा खटखटाया तब यह दरवाजा खोली तो सामने में आरोपी प्यारे देवार था, जो बोला कि तुमसे बात करना है करके जबरन घर अंदर घूस गया और दरवाजा को बंद कर दिया।
तब यह जोर से चिल्लाने लगी तो इसका मुंह प्यारे देवार अपने हाथ से बंद कर दिया और जमीन में गिरा दिया तथा बोला कि चिल्लाओंगी तो जान से मार दूंगा और गले में चाकू लगा दिया तथा जबरन शारीरिक संबंध स्थापित (बलात्कार) किया एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दिया। तब डर से घटना को किसी को नहीं बतायी थी एवं उदास रहती थी। जिसके कारण इसकी मां एवं बहन को संदेह हुआ तब उनके पुछने पर घटना को उन्हें बतायी एवं आरोपी प्यारे भारती के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है।
पीड़िता के रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान पीड़िता का परीक्षण, कथन प्रार्थिया, कथन गवाहन, घटना स्थल निरीक्षण एवं मुलाहिजा रिपोर्ट से आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से आज दिनांक 02.02.2024 को आरोपी प्यारे भारती को हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया जो घटना घटित करना स्वीकार किया । आरोपी को आज दिनांक 02.02.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में सउनि मालिकराम भारद्वाज एवं पेट्रोलिंग पार्टी का विशेष योगदान रहा