जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत बी.सी., एस.पी.एस. की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

(पंकज कुर्रे)
जांजगीर चांपा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया जी के निर्देशानुसार एवं उत्कर्ष तिवारी जी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, जिला जांजगीर-चाम्पा के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय के सभाकक्ष में मितानिन कार्यक्रम अंतर्गत बी.सी., एस.पी.एस. की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी,
डॉ स्वाति वंदना सिसोदिया द्वारा विकासखंड में शत प्रतिशत संस्थागत् प्रसव, हाई रिस्क केस की PMSMA के अंतर्गत शत-प्रतिशत सोनोग्राफी कराने, प्रसव पूर्व सभी जांच, स्वास्थ्य संस्था का चयन, संभावित प्रसव स्थल व विशेषज चिकित्सकों से परीक्षण, शत-प्रतिशत टीकाकरण, एसएनसीयू में जरूरतमंद बच्चों की भर्ती, आयुष्मान कार्ड लक्ष्य पूर्ण करने, राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के तहत टी.बी. के मरीजों की स्क्रीनिंग व फॉलोअप, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम, एनसीडी, geriatric clinic, cataract आदि कार्यक्रम में सहभागिता के निर्देश दिए गए।
डॉ अनिल जगत सिविल सर्जन द्वारा मातृमृत्यु, शिशु मृत्यु को रोकने किए जाने वाले उपायों का फील्ड स्तर पर क्रियान्वयन, गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान ही एनीमिया को ठीक करने के प्रयासों, जिले स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की जानकारी, जिला चिकित्सालय में बिस्तर की उपलब्धता तथा आवश्यकता पड़ने पर मरीजों को शासकीय उच्च संस्थान अथवा सिम्स-बिलासपुर रिफर करने शासकीय वाहन की सुविधा उपलब्ध कराने आदि की जानकारी प्रदान की गई। उत्कर्ष तिवारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा जिले में संचालित काल सेंटर द्वारा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की काउंसलिंग, जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने सामुहिक प्रयास, फील्ड स्तर पर किए जा रहे कार्यों की सतत समीक्षा करने की आवश्यकता अहमद hwc सलाहकार , पर बल दिया गया। इस बैठक में डां. अमित मिरी नोडल, पुनीता वर्मा, जिला समन्वयक गजेश एन., सलाहकार – एनवीबीडीसीपी, डॉ मोहम्मद, अहमद HWC सलाहकार, डां. अंजूलता साहू, epidemiologist समस्त ब्लॉक समन्वयक, एस.पी. एस. उपस्थित रहें।