अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर बिलाईगढ़ पुलिस कर रही है लगातार कार्यवाही
दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
बिलाईगढ़ । बिलाईगढ़ पुलिस के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है साथ ही बिलाईगढ़ क्षेत्र को अवैध शराब मुक्त बनाने के लिए अभियान छेड़ दिया गया है।
थाना प्रभारी शिव कुमार धरी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्यवाही किया जा रहा है क्षेत्र में लगातार अवैध शराब जुआ सट्टा पर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं शनिवार को तेंदूमुड़ी से देवप्रसाद पटेल को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 8 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई जिसके बाद ग्राम पंडरीपानी से परमेश्वर गोड पिता तुलसी गोंड़ को भी गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 25 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई दोनों आरोपियों के खिलाफ 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज न्यायालय में पेश किया गया है जहां से आरोपियों को जेल दाखिल कर दिया गया है ।
अवैध शराब का बनाने का हब बगलोटा में भी कार्यवाही जारी
थाना प्रभारी शिवकुमार धरी ने कहा कि ग्राम बागलोटा के दो आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को कार्यवाही किया गया है जिसमे उमेन्द नवरत्न उम्र 40 वर्ष और महेन्द्र कुमार नवरत्न उम्र 40 वर्ष शामिल है।
बिलाईगढ़ क्षेत्र में अवैध कच्ची महुआ शराब बनाने का हब कहे जाने वाले बगलोटा में भी लगातार कार्यवाही करने का आश्वासन बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजय ठाकुर के द्वारा दिया गया है ।
बता दे की बागलोटा से करीब 20 से 25 लोगों के द्वारा गांव के आसपास में अवैध कच्ची महा शराब बनाकर क्षेत्र के करीब 30 से 35 गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब को सप्लाई करने का कार्य किया जा रहा है जिसकी वजह से गांव-गांव में नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है और युवा हो या बुजुर्ग नशे की चपेट में आ रहे हैं ।
जिन पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। नगर पंचायत पवनी, ग्राम पंचायत टुंडरी, छिर्रा, अमलडीहा, कैथा, परसाडीह, बनाहील, नगरदा, पुरगाव, तौलीडीह, कोरकोटी, मल्दी, खजरी, रामपुर, देवरबोड समेत आसपास के कई गांव में अवैध शराब का जाल फैला हुआ है ।