झमाझम बारिश से भीगेगा छत्तीसगढ़, अब होगी मानसून की बारिश, इन जिलों में अलर्ट जारी…जानिए क्या कहता है मौसम विभाग…!!

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून को लेकर राहतभरी खबर सामने आ रही है। मानसून की प्रदेश में एंट्री हो चुकी है। दक्षिण- पश्चिम मानसून छत्‍तीसगढ़ में थोड़ा और आगे बढ़ गया है। छत्तीसगढ़ में जल्द ही झमाझम बारिश का दौर शुरू होने वाला है। रायपुर मौसम विभाग की माने तो 17 जून से प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ बारिश शुरू हो सकती है। साथ ही 15 जून को सरगुजा संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है।

हालांकि राज्‍य के कई हिस्‍सों में अब भी तापमान बढ़ा हुआ है और गर्मी ने लोगों को बेचैन कर रखा है। मैदानी क्षेत्रों में पारा अब भी 40 के पार चल रहा है, जबकि सरगुजा संभाग में लू का खतरा बना हुआ है।

वहीं मौसम विभाग ने आज के लिए कुछ जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। सुकमा बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, गरियाबंद, महासमुंद, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, मुंगेली, कबीरधाम और गौरेला पेंड्रा मरवाही के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले 24 घंटो के दौरान आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है।

इन्हें भी पढ़े