MAHASAMUND NEWS:पिकअप वाहन से नकली 3 करोड़ 80 लाख रूपये पकड़ाया, 4 बोरियों में रखा था नकली नोट, जांच में जुटी पुलिस

(अरविंद यादव)
MAHASAMUND NEWS: जिले की सरायपाली पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 3 करोड़ 80 लाख रुपये का नकली नोट(FAKE NOTES) पकड़ा है। 4 बोरीयों में साड़ियों के अंदर छिपाकर रखा था नकली नोट। 760 पैकेट से 76 हजार नोट 500-500 के नकली नोट मिला है। बताया जा रहा है कि सारंगढ़ से राजधानी रायपुर ले कर जा रहा था नकली नोट के इस खेप को।

पिकअप वाहन से नकली 3 करोड़ 80 लाख रूपये पकड़ाया, 4 बोरियों में रखा था नकली नोट, जांच में जुटी पुलिस
पिकअप वाहन से नकली 3 करोड़ 80 लाख रूपये पकड़ाया, 4 बोरियों में रखा था नकली नोट, जांच में जुटी पुलिस

 

 

पुलिस ने एक 18 वर्षीय युवक को भी गिरफतार किया है। दरअसल सरायपाली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, सारंगढ़ जिले के ग्राम अमेठी से पिकअप वाहन में सरायपाली से होते हुए राजधानी रायपुर नकली नोट का खेप ले जाने वाले हैं। सूचना पर पुलिस सरईपाली के अग्रसेन चौक के पास पिकअप माल वाहक को रोका। वाहन में सारंगढ़ के सरईपाली निवासी अरुण सिदार पिता जयपाल सिदार सवार था।

 

 

पूछताछ में आरोपी युवक अरुण सिदार ने बताया कि, उसे सारंगढ़ के अमेठी गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऊसे रोक कर चार बोरियों को रायपुर ले जाने की बात कही। इस पर पिकअप ड्राइवर ने चारों बोरियों को लोड कर लिया। पुलिस ने जब पिकअप में लोड़ बोरियों को खोल कर देखा तो उसमें 76 पैकेट मिला। पैकेट को खोल कर पुलिस ने देखा तो उसमें 76 पैकेट में से 500-500 रूपए के 3 करोड़ 80 लाख रुपये का नकली नोट मिला। पुलिस को शक है कि, कोई अंतराष्ट्रीय स्तर का मामला हो सकता है।

 

 

पुलिस अब इस मामले में आरबीआई को भी शामिल करने की तैयारी में है। बहरहाल पुलिस ने नकली नोट, पिकअप, मोबाइल को जब्त कर आरोपी को गिरफतार किया है। पुलिस इस बात की तफ्तीश कर रही है कि, इसके तार और किन राज्यों से जुड़े हैं।

इन्हें भी पढ़े