संडी बंगला बस स्टैंड चौक पर मां दुर्गा की प्रतीमा का विराजमान हुई भक्त दर्शन के लिए उमड़े । 

नीलकमल आजाद

पलारी। विकासखंड ग्राम पंचायत मुड़पार संडी बंगला में प्रति वर्ष कि भांति इस वर्ष भी भव्य तैयारी के साथ बस स्टैंड संडी बंगला दुर्गा उत्सव समिति एवं ब्यापारी संघ संडी बंगला के आपसी सहयोग से मुड़पार संडी बंगला बस स्टैंड चौंक के पास माँ जगत जननी दुर्गा प्रतिमा का स्थापना विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हुआ।

संडी बंगला बस स्टैंड चौक पर मां दुर्गा की प्रतीमा का विराजमान हुई भक्त दर्शन के लिए उमड़े । 
संडी बंगला बस स्टैंड चौक पर मां दुर्गा की प्रतीमा का विराजमान हुई भक्त दर्शन के लिए उमड़े । 

जिसमें बड़ी संख्या में गाँव वाले व ब्यापारीयो की भारी भिड़ उपस्थित रही। मुड़पार संडी बंगला बस स्टैंड को विभिन्न रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। वही बस स्टैंड के भब्य पंडाल में माँ दुर्गा की प्रतिमा विराजमान है। जिसे आकर्षित ढंग से सजाया गया है। नवरात्रि उत्सव में नौ दिन तक माता रानी की जस जगराता का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। ।।