जिला एवं जनपद के अधिकारियों ने किया आवास निरीक्षण, जल्द आवास पूर्ण करने के लिए हितग्राहियों को किया प्रेरित

(हेमन्त बघेल)

बलौदाबाजार। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही 2023 के चुनाव में किये वायदों के 18 लाख परिवारों को पक्का मकान देने की मोदी गारंटी की घोषणा को पूर्ण करने में जुट गई है। लेकिन पूर्व में स्वीकृत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराना अधिकारियों के लिए बहुत बड़ा चुनौती है। एम.आई.एस. के अनुसार वर्ष 2016-17 से 2022-23 तक जिला बलौदाबाजार में कुल 45373 आवास स्वीकृत हुए है उसमें से 38568 पूर्ण तथा 6805 आवास अपूर्ण है जिसमें सबसे अधिक कसडोल ब्लाक में है, वही इधर कलेक्टर चंदन कुमार ने समय-सीमा की बैठक में जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारियों को अधिक अपूर्ण आवास वाले पंचायतों में निरंतर दौरा कर 31 मार्च 2024 के पूर्व सभी आवासों को पूर्ण कराने के लिए निर्देशित किया गया है।

आवास का निरीक्षण करते जिला एवं जनपद के अधिकारी
आवास का निरीक्षण करते जिला एवं जनपद के अधिकारी

जिसके तारतम्य में जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्रीमति नम्रता जैन द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम गठित कर जनपद पंचायत कसडोल के सबसे अधिक अपूर्ण आवास वाले पंचायतों में आवास निरीक्षण हेतु दौरा करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में शैलेन्द्र भार्गव जिला समन्वयक (आवास), दुर्गाचरण डनसेना आवास समन्वयक, हिमांशु वर्मा जनपद सीईओ, के.के. साहू सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा, किशोर कुमार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, विक्रम ठाकुर एन.आर.एल.एम. शाखा प्रभारी, के.के. ध्रुव जिला आडिटर, त्रिभुवन वर्मा प्रभारी सहायक परियोजना अधिकारी, अनिश चन्द्राकर सहायक सांख्यिकी अधिकारी, मिथलेश साहू विकासखण्ड समन्वयक, ए.डी.ई.ओ. एवं करारोपण अधिकारी द्वारा जनपद कसडोल के ग्राम पंचायत खुड़मुड़ी, बार, नवापारा, मुड़पार ब, पाड़ादाह, कोसमसरा ब, राजादेवरी, गोलाझर, चांदन, अमरूवा, छतवन, चेचरापाली, धमलपुरा, कुरकुटी, बया, डुमरपाली, रिकोकला, रंगोरा, नगेड़ी, छाता, कुशभाठा, बरपानी, सोनपुर, कुरमाझर, नगरदा, नगेड़ा, बिलारी ज, महराजी, अर्जुनी म, नवरंगपुर, बरेली, नरधा, सोनाखान में अपूर्ण आवासों का स्थल निरीक्षण कर हितग्राहियों को जल्दी आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।

हितग्राहियों को आवास की जानकारी देते अधिकारी
हितग्राहियों को आवास की जानकारी देते अधिकारी