लुड़ेग झंडाघाट में ट्रैक्टर ट्राली के निचे दबकर चालक की मौत

(बबलू तिवारी)
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के लुड़ेग झंडाघाट में गुरुवार की रात ट्रेक्टर ट्राली पलटने से निचे दबकर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव निकालकर पीएम उपरांत परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत तीरसोंठ निवासी विनोद लकड़ा पिता सुखलाल लकड़ा उम्र 21 वर्ष गुरुवार की रात बिलडेगी से अपना सोनालिका ट्रैक्टर को लेकर वापस त्रिसोठ आ रहा था।
चालक विनोद लकड़ा जैसे ही लुड़ेग झण्डाघाट पहुंचा ही था कि घाट की चढ़ाई के करते समय वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया । वही चालक विनोद ट्रैक्टर के नीचे दब गया । घंटो दबे रहने के कारण विनोद की मौत हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना दी गई । मौके पर पहुंची पत्थलगांव पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मर्चुरी में रख दिया । जहां आज शव को पीएम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है ।