अध्यक्ष व पार्षद के प्रयास से वार्ड वासियों को, पानी की बड़ी किल्लत के बाद वार्ड क्रमांक 7 पर लगा समर्सियल पंप, वार्ड वासियों में खुशी की लहर

संजीत सोनवानी
अनूपपुर। जिले के बरगवां अमलाई नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7 पुरानी शिव मंदिर वार्ड पर पानी की बड़ी किल्लत महसूस की जा रही थी। जहां पर बीते दिवस नगर परिषद के अध्यक्ष गीता गुप्ता और पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी के अथक प्रयास के बाद समरसियल पंप लगवाया गया है, जिससे आम नागरिकों और वार्ड वासियों में खुशी देखते हुए बन रही थी निश्चित रूप से कोल माइंस क्षेत्र में गर्मी के दिनों में पानी की परेशानी हद पार करी जाती है और कभी-कभी तो वार्ड वासियों को तीन दिनों तक नल के इंतजार में बैठे रहना पड़ता है।

कई घरों में लोग नहाने तक को तरस जाते हैं इस बीच परिषद की अध्यक्ष गीता गुप्ता और पार्षद समाज सेवी पवन कुमार चीनी ने थोड़ा राहत देते हुए पंप चालू कर लोगों को खुशी ज़रूर प्रदान की है लेकिन एक बात और आपको बता दें ऐसे ही पूरे अमलाई क्षेत्र में जहां पर लगभग 1500 की जनसंख्या निवास करती है 4 वार्ड में अभी भी पानी की अफरा तफरी बनी हुई है जिस तरह से वार्ड क्रमांक 7 में लोगों को राहत दी गई है आम नागरिकों का कहना है कि परिषद के द्वारा भले ही उनसे पानी का भुगतान तय कर लिया जाए लेकिन बराबर सुविधा उन्हें मिलनी चाहिए इसके अलावा समय-समय पर नालियों की साफ- सफाई और अन्य प्रकार की सेवाओं के बदले कर देने को तैयार हैं।
बस उन्हें नगर परिषद की तरफ से सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए बहरहाल पुरानी शिव मंदिर जहां पर पंप लगाया गया है वार्ड के सभी लोगों ने परिषद और पार्षद का हृदय से सराहना की है और आशीर्वाद भी दिया है वहीं नगर परिषद बरगवां अमलाई की अध्यक्ष गीता गुप्ता का कहना है कि आने वाले दिनों में नगर परिषद अंतर्गत जहां-जहां पर पंप लगाया गया है सभी के घरों में कनेक्शन पहुंचाकर उचित सुविधा प्रदान की जाएगी जो कि चुनाव के बाद ही संभव हो सकता है बहरहाल वार्ड वासियों ने खुशी जाहिर की है और साथ ही शिव मंदिर में समय-समय पर होने वाले भंडारे या अन्य कार्यक्रम शादी,ब्याह जैसे कार्यों के लिए भी पंप को महत्वपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि धार्मिक स्थल में अब अपने हाथों से शुद्ध जल चढ़ा सकेंगे सभी लोगों ने अध्यक्ष श्रीमती गीता गुप्ता व पार्षद समाजसेवी पवन कुमार चीनी का धन्यवाद ज्ञापित कर खुशी जाहिर की है।