माता कर्मा जयंती: कसडोल में मनाई गई माता कर्मा जयंती, कलश यात्रा भी निकाली, समाज के सैकड़ों लोग हुये शामिल

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार/कसडोल। साहू समाज की आराध्य देवी संत कर्मा माता जयंती शुक्रवार को नगर साहू संघ कसडोल के साथ साथ पूरे प्रदेश सहित अंचल में बड़ी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कसडोल नगर साहू संघ के द्वारा साहू भवन से शोभायात्रा के साथ कलश यात्रा निकाली गई।
इस दौरान सैकड़ो की संख्या में साहू समाज के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और सर्वसमाज के लोग मौजूद रहे। सर्वप्रथम साहू भवन में माता कर्मा की पूजा अर्चना किया गया।
इसके बाद साहू भवन से शोभायात्रा को पूरे नगर में भ्रमण किया गया। जिसके बाद संत कर्मा माता चौक में स्थापित माता कर्मा के मूर्ति पर मूल्य माला अर्पण का पूजा किया गया। फिर भक्तो को प्रसादी वितरण किया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रभु श्री कृष्ण की चर्चा हो और माता कर्मा का नाम न आए शायद ऐसा कभी न होंगा ,मां कर्मा प्रभु श्री कृष्ण के अनन्य भक्तों में से प्रमुख थी शुक्रवार को माँ कर्मा की जयंती कसडोल नगर साहू समाज द्वारा बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया।
आपको बता दे छत्तीसगढ़ में जनसँख्या के माफ दंड से कसडोल विधानसभा सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है वही कसडोल नगर साहू समाज के अध्यक्ष गुनीराम साहू ने बताया कसडोल नगर में साहू समाज 70 प्रतिशत से भी ज्यादा जनसँख्या है और मां कर्मा साहू समाज की इष्ट देवी है जो प्रभु कृष्ण की ऐसे भक्तों में से थी जिसे प्रभु श्री कृष्ण ने साक्षात दर्शन दिया था ऐसा जानकारों का कहना है, कसडोल नगर साहू समाज के सचिव गोपाल साहू ने मीडिया से चर्चा करते कहा न सिर्फ कसडोल नगर बल्कि पूरे देश मे आज कर्मा जयंती मनाया जा रहा है वही साहू समाज के नगर अध्यक्ष गुनीराम जब से साहू समाज का बागडोर लिया है समाज को शिखर की ओर ले जाने में कोई कसर नही छोड़ा है बात करे मां कर्मा की मंदिर का तो समाज के बहुत से लोग अथक प्रयास किए लेकिन समाज का बागडोर लेते ही मां कर्मा की मंदिर बनवाया और भव्य मूर्ति का प्राण प्रतिष्ठा करवाया।
यह रहें मौजूद
शोभायात्रा के दौरान साहू समाज कसडोल के नगर अध्यक्ष गुनी राम साहू, सचिव गोपाल प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष बगस राम, बाबू लाल श्रीमती निर्मला देवी साहू वार्ड अध्यक्ष शिव कुमार तुमनाथ गिरीश कुमार गंगा प्रसाद सुरेश कुमार रमेश नीलकंठ नीरेंद्र पिंटू साहू विजय कुमार साहू श्रीमती शशी साहू प्रमिला साहू छेड़ीन बाई भूरी बाई मीना देवी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्याम बाई साहू वरिष्ठ पत्रकार साहेब लाल साहू देवेन्द्र साहू जय कुमार साहू भानु प्रताप साहू आमंत्रित सदस्य घनश्याम प्रसाद साहू राधेश्याम साहू राज सोनी सहित कसडोल नगर के हजारों नर नारी माता कर्मा की कलश यात्रा में शामिल हुए।