म.प्र.जन अभियान परिषद के नेतृत्व मे सेक्टर क्र.4 वि.ख. अनूपपुर में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत शपथ एवम् रैली का आयोजन किया गया

संजीत सोनवानी
जमुना कोतमा। आज को ग्राम गंभीरवाटोला में शपथ एवम् रैली का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणजनों को मतदान का महत्व बताते हुए सभी को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवम रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक कर और शपथ भी दिलवाई गई।
आज के कार्यक्रम में परामर्शदाता शिवानी सिंह प्रस्फुटन समिति जमुना की अध्यक्ष पार्वती वर्मा नवांकुर संस्था पसान के कार्यक्रम समन्वयक दशरथ सिंह सीएमसीएलडीपी छात्र रुक्मणि देवी, चांदनी नापित एवम स्थानीय लोगों की सहभागिता रही।