सीएचसी कसडोल में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, बुजुर्गों को पुष्पगुच्छ एवं स्टिक देकर किया सम्मानित

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसडोल में वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय बृद्धजन स्वास्थ्य देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत सभी बृद्धजन को पुष्प गुच्छ एवं स्टिक देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान बीएमओ कसडोल डॉ रवि शंकर अजगळे ने वृद्धजनों को स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि वृद्ध को 60 वर्ष के बाद मोतियाबिंद, शुगर, सदमा, योगा, मेडिटेशन, सांस की बीमारी पर देखरेख, जॉइंट पेन पर डॉक्टर से परामर्श लेकर रखरखाव एवं देखभाल, सुनने में परेशानी, उच्च रक्तचाप, आँत शिथिलता, मूत्र असंयम की देखभाल की समास्या सामने आता है, लेकिन उचित देखरेख नही करने पर यह समस्या बढ़ जाता है, जिसके कारण बुजुर्गों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस शिविर के माध्यम से सभी बुजुर्ग अपनी सेहत का ध्यान रखते हुये समय पर मेडिसन लेना है, साथ ही समय-समय पर हॉस्पिटल आकर जांच कराने की समझाइस दिया गया। शिविर में लगभग नगर सहित आसपास के तकरीबन 30 बुजुर्ग मौजूद रहे जिसमें से 10 लोगों को स्टिक दिया गया साथ ही 26 लोगों का एनसीडी भी जांच किया गया। शिविर में विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ रविशंकर अजगळे, अनुशिखा झा, डॉ चंद्रकांत कुर्रे, डॉ महेंद्र मिरी, डॉ गोवर्धन सेन, डॉ सुप्रीत सिरोलकर, फिजियोथेरेपी गणेश राम वर्मा, नेत्र सहायक अधिकारी डॉ शिवशंकर साहू सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहें।