सड़क हादसे के दौरान दिखा पामगढ़ पुलिस का मानवीय चेहरा, घायल युवको को पहुंचाया अस्पताल

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। पामगढ़ थाना क्षेत्र के पामगढ़ शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर मेंऊ बस स्टैंड के पास सुबह 9 से 10 बजे के बीच बाइक पर सवार 3 युवक चलती हाईवा के पीछे से टकराकर सड़क पर गिरकर बुरी से घायल हो गए।
घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे वहा से गुजर रहे पामगढ़ पुलिस ने अपने पुलिस वाहन पर डालकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक की स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने बिलासपुर रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार संतोष केवट उम्र 45 वर्ष निवासी गिद्दा अपने किसी रिश्तेदार के यहां काठी कार्यक्रम में धरधेई जा रहा था वह पामगढ़ के मेंऊ बस स्टेशन के पास पहुंचा था कि शिवरीनारायण कि ओर जा रही चलती हाईवा ने ब्रेकर पर अचानक से ब्रेक मारी जिससे पीछे से जा रहे बाइक सवार युवक हाइवा से टकराकर सड़क पर गिर गए जिससे बाइक पर सवार युवक व उनके दोस्त तीनों सड़क पर गिर गए गिरने पर बाइक चालक संतोष केवट उम्र 45 वर्ष ग्राम गिद्दा के सिर और पर गंभीर चोट आई है।
जबकि अन्य युवक को मामूली चोट आई है। जिसे वहां से गुजर रहे पामगढ़ पुलिस ने अपने गाड़ी रोककर तत्काल गाड़ी में डालकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखकर डॉक्टरो ने बिलासपुर रेफर कर दिया।
घटना में घायलों की मदद करने वाले पामगढ़ पुलिस के आरक्षक श्याम ओगरे और चालक रविंद्र खूंटे की लोगों ने सराहना की है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक घायल युवक की बिलासपुर के अस्पताल में इलाज जारी है।
जगह-जगह ब्रेकर पर संकेतक वोट नहीं होने पर आए दिन हो रहे हैं हादसे
बता दे की पामगढ़ क्षेत्र में जगह-जगह ब्रेकर बनाया गया है लेकिन वहां पर संकेतक बोर्ड नहीं लगने की वजह से रोज अनजान व्यक्ति ब्रेकर पर गिरकर घायल हो रहे हैं।
ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं लगातार घटना हो रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी हो रहा है संकेतक बोर्ड लगने से काफी हद तक घटना रुक सकती है।