पामगढ़ तहसीलदार ने शा. प्रा. शाला जेवरा में कराया न्योता भोज

(पंकज कुर्रे)

पामगढ़। शनिवार को तहसीलदार पामगढ़ बजरंग साहू के सौजन्य से शा.प्रा. शाला जेवरा विकायखण्ड पामगढ़ में “न्योता भोजन” का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर तहसीलदार के साथ-साथ नायब तहसीलदार पुष्पेन्द्र सिंह राज, सहा. विख शि.अधिकारी राकेश कुमार सोनी, जे. आर. सारथी उपस्थित थे।

न्योता भोजन में तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं सहा.वि.ख.शि अधिकारी ने स्वयं अपने हाथो से बच्चों को खाना परोसा, भोजन से पूर्व शाला के 50 विद्यार्थियों को स्थायी जाति प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

भोजन पश्चात विद्यार्थियों को तहसीलदार द्वारा शिक्षण सामग्री वितरित किया गया और बच्चों की गर्मी की छुटटी में मन लगाकर पढ़ाई करने प्रेरित किया गया।

सहा.वि.ख.शि. अधिकारी सोनी सर द्वारा न्योता भोजन कराने के लिये विभाग की ओर से तहसीलदार का आभार प्रकट किया गया।

अंत में शाला के सभी शिक्षको ने अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इन्हें भी पढ़े