पुलिस की मानवता : रोड किनारे अचेत पड़ा था एक ग्रामीण, बिलाईगढ़ पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

(करन साहू)
बिलाईगढ़। पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। बिलाईगढ़ पुलिस को सूचना मिल की एक अज्ञात व्यक्ति बिलाईगढ़ के बाजार रोड किनारे दोपहर 2:00 बजे अचेत पड़ा हुआ है। इसके बाद तत्काल बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अज्ञात व्यक्ति को बिलाईगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया।
और अज्ञात व्यक्ति के होश आने तक उनके साथ रहे हसने के बाद अज्ञात व्यक्ति का नाम पूछने पर संतोष खूंटे पिता गणेश उम्र 38 वर्ष साकिन करबाडबरी होना पता चला जिसके बाद उनके परिजनों को बुलाकर संतोष को सौंप दिया गया जानकारी मिला है कि संतोष मानसिक रूप से कमजोर हैं। और ज्यादा धूप होने की वजह से वह रोड किनारे गिर गए थे। वक्त रहते बिलाईगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और मानवता का मिसाल पेश करते हुए एक व्यक्ति की जान बचाई। इस कार्य में मुख्य रूप से बिलाईगढ़ के थाना प्रभारी शिव कुमार धारी के साथ प्रधान आरक्षक भंवरलाल काटले, प्रधान आरक्षक निशांत दुबे एवं अन्य आरक्षको का विशेष योगदान रहा ।