राजमिस्त्री कल्याण संघ नवागढ़ के अध्यक्ष नियुक्त हुए राजेश खुंटे

(रौनक साहू)

नवागढ़। जांजगीर चाँम्पा जिला के अंतर्गत नगर पंचायत नवागढ़ के राजमिस्त्री कल्याण संघ के द्वारा अध्यक्ष पद सहित विभिन्न पदों की नियुक्ति की गई है।

जिसमें अध्यक्ष राजेश खुंटे ,उपाध्यक्ष घसिया राम धीवर,सचिव उमाशंकर दास ,को सर्व सम्मति से चुना गया है। वहीं राज मिस्त्री कल्याण संघ के पूर्व अध्यक्ष भागीरथी कश्यप ने बताया कि हमारे राजमिस्त्री कल्याण संघ के द्वारा मैं अपने अध्यक्ष पद को राजेश खुंटे को सौपा हूँ।

वहीं आज के युग में युवा पिढ़ी के लोग हर जगह पर आवश्यकता हैं,और राजमिस्त्री कल्याण संघ के अध्यक्ष राजेश खुंटे को हार्दिक बधाई देता हूँ। वहीं राजमिस्त्री कल्याण संघ नवागढ़ के नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश खुंटे ने कहा कि आज दिनांक 05 मार्च 2024 दिन रविवार को राजमिस्त्री कल्याण संघ का बैठक रखा गया था, जिसमें मुझे सर्व सम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया और मैं अपनी पद की गरीमा का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करूंगा, साथ ही सभी मिस्त्री भाईयों को एक साथ लेकर चलूंगा, वहीं मैं अपने संघ को निरंतर प्रगति के राह पर चलने के लिए प्रेरित करूँगा, साथ ही एकजुटता, भाईचारा और अखंडता का परिचय भी दूंगा। इस दौरान नवनियुक्त अध्यक्ष राजेश खुंटे,धसिया राम धीवर(उपाध्यक्ष),उमाशंकर दास(सचिव),रोहित बंजारे(सहसचिव),(संरक्षक)रामकृष्णा सुर्यवंशी, दूकालू राम देवांगन, रामकुमार देवांगन, राजेश कुमार कश्यप,(उपसंरक्षक)सेवक राम कश्यप,(संयोजक)मोहनलाल महिलांगे, ( सलाहकार)मंशाराम लोहार,(सलाहकार)कपिल चंद्रा,व्यवस्थापक/विष्णु पंकज,सत्यनारायण धीवर,जगन्नाथ जलतारे(पुजारी)सेक्टर प्रभारी/फिरतराम कुर्रे, बाबूलाल सुर्यवंशी, कौशल जांगड़े, अनुज कुमार यादव,अध्यक्ष प्रतिनिधि/हरिराम केवट, दीपक कश्यप, रामखिलावन कश्यप, सदस्यगण/भरतलाल कोसले,लक्ष्मण लहरे,दिनेश अजगल्ले, मंगलूराम यादव,पुनीराम यादव,रामनाथ कश्यप, स्वरूप साहू,लक्ष्मीप्रसाद साहू सहिस कई लोग उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े