खबर शतक.इन की खबर का हुआ बड़ा असर, 1 वर्ष से सस्पेंड कर्मचारी हुआ बहाल, मीडिया का जताया आभार

(हेमंत बघेल)

कसडोल। बीते 20 जून को खबर शतक.इन ने भृत्य शंकर लाल यादव को 1 वर्ष से निलंबन पर जांच के बावजूद बहाली नही करने पर आर्थिक स्थिति का उल्लेख करते हुये प्रमुखता से खबर का प्रसारण किया था जिसके बाद अगले ही दिवस शिक्षा विभाग ने निलंबित कर्मचारी को बहाल कर दिया है, आपको बता दे कि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने पत्र क्रमांक / स्था.04 / भृत्य / बहाली/2024/4239, बलौदाबाजार, दिनांक 21-06-2024 के तहत कहा कि कार्यालयीन आदेश क्र./स्था. 3/ मृत्य/निलंबन /2023/4728 बलौदाबाजार, दिनांक 14.07.2023 के द्वारा शंकर लाल यादव, भृत्य शास.उ.मा.वि.कटगी विकासखण्ड कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा को उनके प्राचार्य से दुर्व्यवहार किये जाने एवं कर्तव्य में लापरवाही बरते जाने के कारण, कर्तव्य में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता की श्रेणी में आने से छ.ग. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंवित किया गया है।

#कसडोल। 1 वर्ष से सस्पेंड कर्मचारी लगा रहा न्याय की गुहार, जांच होने के बाद भी बहाली नही, शिक्षा विभाग दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर कर्मचारी…

1 वर्ष से सस्पेंड कर्मचारी लगा रहा न्याय की गुहार, जांच होने के बाद भी बहाली नही, शिक्षा विभाग दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर कर्मचारी 

निलंबन पश्चात् संबंधित को कार्यालयीन पत्र क्र./सत./आरोप पत्र/2023/5291 बलौदाबाजार दिनांक 03.08.2023 को आरोप पत्र जारी किया गया था जिसका प्रत्युत्तर संबंधित द्वारा दिनांक 19.12.2023 को प्रस्तुत किया गया है, जो संतोषजनक नही होने के कारण कार्यालयीन आदेश क्र./सत./वि.जांच/स्था.4/2024/483 बलौदाबाजार दिनांक 31.01.2024 के द्वारा विभागीय जांच संस्थित किया गया। विभागीय जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन अनुसार प्राचार्य शास.उ.मा. वि.कटगी एवं अपचारी सेवक शंकर लाल यादव भृत्य के मध्य शाला में आपसी मनमुटाव के कारण शिकायत किया जाना प्रतीत होता है। प्राचार्य द्वारा उच्च कार्यालय को अपचारी सेवक के विरूध्द प्रेषित शिकायत के पूर्व अपचारी सेवक को प्राप्त शिकायत के संबंध में नोटिस या स्पष्टीकरण दिया जाना था जो प्राचार्य द्वारा नही दिया गया है। साथ ही जांच अधिकारी द्वारा अपने अभिमत में अपचारी सेवक को चेतावनी के साथ वर्तमान पदांकित संस्था से अन्यत्र किसी संस्था में निलंबन से बहाल किये जाने का अभिमत दिया है। जिसके कारण शंकर लाल यादव, भृत्य शास.उ.मा.वि.कटगी वि.ख.कसडोल को भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न करने की चेतावनी के साथ शास.उ.मा.वि.बया विकासखण्ड कसडोल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में निलंबन अवधि को कार्यवधि मान्य करते हुए बहाल कर दिया है। इधर बहाली के बाद श्री यादव ने खबर शतक.इन का आभार जताया है।

डीईओ ने किया बहाल, आदेश की कॉपी
डीईओ ने किया बहाल, आदेश की कॉपी

इन्हें भी पढ़े