नदी में डूबने से कोटवार की मौत, 2 दिन बाद मिला शव

(पंकज कुर्रे)

शिवरीनारायण। नदी में डूबने से कोटवार की मौत हो गई है। आपको बता दे कि कोटवार ज्ञान दास, उम्र तकरीबन 58 वर्ष निवासी मिस्दा दो दिन पहले रात्रि से लापता था। जिसका स्कूटी एवं मोबाइल सुबह शिवरीनारायण के शबरी पुल के ऊपर में मिला है।

जिसके बाद आस पास रहने वाले ग्रामीणों के नजर नदी में पड़ी तो तैरती हुई शव नदी किनारे गिलेट (जाल) में फांसा मिला।

फिलहाल शव को नदी से बाहर निकाल पहचान किया गया। इधर अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है। बहरहाल घटना की सूचना नजदीकी पुलिस थाना गिधौरी को दी गई। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।

इन्हें भी पढ़े