Mahasamund News: जिले में धान की अफरा-तफरी जोरों पर, मोटा धान की जगह सरना धान भेजने का मामला, खाद्य विभाग कार्रवाई में जुटा

महासमुंद। जिले में धान की अफरातफरी का खेल जोरों पर है। यहां मोटा धान के डीओ पर राइस मिल को सरना धान भेजा जा रहा है। मामला संज्ञान में आते ही खाद्य विभाग जांच में जुट गयी है।दरअसल महासमुंद ब्लॉक के शेर गांव धान उपार्जन केन्द्र में 5 ट्रक मोटा धान के डीओ पर दो ट्रक में सरना धान लोड कर राइस मिल को भेजा जा रहा था। लेकिन खाद्य विभाग को मिली सूचना पर मौके पर पहुंची टीम ने धान की लोडिंग पर रोक लगा दी। टीम उपार्जन केन्द्र में रखे धान का सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया है।
धान की अफरातफरी पहले भी हुई है या पहली बार है, खाद्य विभाग की टीम इसकी भी बारिकी से जांच में जुटी है। खाद्य विभाग की दो सदस्यीय टीम ने पंचनामा तैयार कर नोडल और खरीदी केन्द्र के प्रभारी से हस्ताक्षर लिए। उपार्जन केन्द्र में मोटा के बदले सरना धान राइस मिलरों को भेजने का खेल कब से खेला जा रहा था, खाद्य विभाग की टीम इसकी भी जांच कर रही है। दरअसल ग्राम शेर के उपार्जन केन्द्र में 5 ट्रक मोटा का डीओ काटा गया था। और प्रत्येक ट्रक में 600 – 600 कट्टा मोटा धान मोंगरा स्थित आदिश्वर राइस मिल को भेजने की तैयारी में थे। इस संबंध में उपार्जन केन्द्र प्रभारी नरेन्द्र कुमार साहू का कहना है कि, जिस समय ट्रक में धान लोड हो रहा था तब वो मौके पर नहीं था। किसी काम से बाहर गया था।
सहायक खाद्य अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि, सूचना मिली थी कि, मोटा धान के डीओ पर सरना धान भेजा जा रहा है। उपार्जन केन्द्र में रखे धान का सत्यापन किया जा रहा है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी।