MUMBAI NEWS:फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया के लिए एक्टर शाहिद कपूर और कृति सेनन ने वसूली मोटी फीस, सॉन्ग कर रहा ट्रेंडिंग

MUMBAI NEWS: बॉक्स ऑफिस पर बीते शुक्रवार को रिलीज हुई ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ दर्शकों को रास आ रही है। वैलेंटाइन वीक में रिलीज हुई शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म ने शुरुआत भले ही धीमी की, लेकिन वीकेंड आते-आते इसने रफ्तार पकड़ लिया है। पिछले वीक हुई रिलीज के बाद तीन दिनों में इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 27.10 करोड़ रुपये की कमाई की है।
प्यार के गुजरे इस मौसम में इस रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को वैलेंटाइन डे पर भी फायदा मिला है, इधर फ़िल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ में कृति एक रोबोट के किरदार में है जिससे शाहिद को मोहब्बत हो जाती है।
मिली जानकारी के अनुसार शाहिद कपूर ने इस फिल्म के लिए 25 करोड रुपये की मोटी फीस वसूली है, तो वही रिपोर्ट्स के मुताबिक कृति सेनन ने फिल्म के लिए बतौर 4 करोड़ फीस वसूली है। तो वही वेटरन एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया ने फिल्म से 70 लाख रुपये फीस वसूली है, साथ ही फ़िल्म में धर्मेंद्र ने भी अहम रोल प्ले किया है।