कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ नवधा रामायण।

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। नगर के वार्ड क्रमांक 9 स्थित श्री शीतला माता नवधा रामायण समिति द्वारा नवधा रामायण का आयोजन 11 से 19 मई तक किया जा रहा है।
जो कि 11 मई से कलश यात्रा के साथ प्रारंभ होकर 19 मई को समापन होगा। 09 दिवसीय चलने वाले इस रामायण आयोजन में 11 मई को कलश यात्रा शीतला माता मंदिर से शुरू होकर पिपलेश्वर धाम होते हुए पुराना थाना मार्ग और हनुमान मंदिर चौक से गुजरकर आयोजन स्थल तक पहुंची।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएं बच्चे तथा श्रद्धालु सम्मिलित रहे। इसके साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा, पार्षद गुंजन साहू, सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं प्रबुद्धजन व धर्मावलंबी कलश यात्रा में शामिल हुए।