ग्राम पीसीद में नल जल योजना के तहत नया बोर लगा, नालियों की हुई साफ सफाई

(मानस साहू)
कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद मे सरपंच सुकृता पटेल, उपसरपंच दिनेश देवांगन एवं पंचो के नेतृत्व मे गांव मे नल जल योजना के तहत नया बोर मशीन लगाया गया और गांव के विभिन्न जगहों पर साफ सफाई किया गया। उप सरपंच दिनेश देवांगन ने बताया कि मूलभूत सुविधा को ध्यान मे रखते हुई नल जल योजना के तहत नया बोर मशीन लगाया गया , पाइप लाइन में कटे फटे जगह को सुधारा गया, कई जगह मरम्मत कराया गया , साथ ही गावं के विभिन्न जगहों पर पिछले एक सप्ताह से साफ सफाई कराया जा रहा है जिसमे गांव के चौक चौराहों एवम् गलियों में पड़े कूड़ा करकट के अलावा नाली की साफ सफाई आगामी बरसात को देखते हुए बारिश के पहले किया जा रहा है जिसमे विदुर चौक, बाजार चौक, नेहरू चौक से तलवा तालाब तक सहित पूरे गांव में साफ सफाई किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि गांव में बरसाती पानी के लिए बनाई गई नालियों में बड़े बड़े घांस फूंस उग जाने के कारण पानी निस्तरी की समस्या दिखाई दे रही थी , वही जगह जगह पड़े कूड़ा करकट से पहली बरसात से मौसमी बीमारियों की आशंका दिखाई दे रही थी जिसके कारण गांव के मोहल्ले एवम नालियों की सफाई की जा रही है जिसकी सराहना ग्रामीणों ने की है।