चैत्र नवरात्र पर क्षत्रीय समाज ने निकाला कलश यात्रा, राम-सीता को रथ में बिठाकर कराया नगर भ्रमण
(मानस साहू)
कसडोल। हिन्दू नववर्ष एंव चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर आज कसडोल में क्षत्रिय समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम से रामनवमी कलश यात्रा निकाली गई।
यह यात्रा नगर के दुर्गा चौक से प्रारंभ होकर बजरंग चौक तक गई। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के अलावा अन्य समाज के लोग शामिल हुए।
कलश यात्रा के दौरान कई तरह के वेशभूषा में भी क्षत्रीय समाज नजर आया, साथ ही इस शोभा रैली में राम सीता भी बनाया गया था जिन्हे कसडोल नगर में रथ में बैठाकर भ्रमण कराया गया। गौरतलब है।
कि चैत्र नवरात्र को हिंदू समाज के लोग हिन्दू नववर्ष के रूप में विशेष तरह से मनाते है। आपको बता दे कि पूरे शोभायात्रा के दौरान समाज की आँचल क्षत्रीय द्वारा झांसी की रानी के गेटअप में रही।
शोभायात्रा के दौरान समाज के निरेंद्र क्षत्रिय, शिवकुमार ठाकुर, चतुर सिंह, जितेंद्र सिंह ने कहा कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्र पर क्षत्रिय समाज द्वारा भगवान राम का कलश यात्रा निकाला गया।
जिसमे छोटे छोटे बच्चे, महिलाए, समाजिक जन व माता बहन शामिल हुये। हम लोग चैत्र नवरात्र पर्व में कलश यात्रा निकालते है भगवान राम जी का पूरे क्षत्रिय समाज द्वारा पूरे मोहल्ले समाज के पूरे युवा और बहन लोग माता लोग सभी एक साथ प्रभु राम का शोभा यात्रा निकालते हैं।जिसमें सभी लोग शामिल होते है। इस दौरान नगर के तमाम लोग मौजूद रहें।