PAMGARH: जिस गांव में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री के मामले में पुलिस का अटैक हुआ था, उसी गांव के लोगों ने ली शराब न बनाने की शपथ

(पंकज  कुर्रे)

पामगढ़ । थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम सेमरिया गांव में शनिवार को जिले के पुलिस अधीक्षक जांजगीर चांपा विजय कुमार पाण्डेय IPS स्वयं तथा SDOP अकलतरा प्रदीप कुमार सोरी थाना प्रभारी पामगढ़ मनोहर सिन्हा, क्षेत्र के जनपद सदस्य रामचरण पाल, श्रवण गोड, सबरिया समाज के गणमान्य नागरिक पहुंचे। जहां सबारिया समाज के लोगों का मीटिंग लिया। कुछ दिन पहले सबरीया समाज के लोगों द्वारा सड़कों को जानबूझ कर खराब कर देते थे ताकि पुलिस वाले यहां शराब पकड़ने के लिए न आवे। फिर भी पुलिस अधीक्षक द्वारा सबरिया समाज के लोगों को मुख्यधारा में लाने एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूक करने हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वरोजगार की ओर बढ़ने, उसके बीच के लोगों को बिहान कार्यक्रम में भी जुड़वाया गया है जो गेंदा की खेती, फाइनल, डिटर्जेंट, मशरूम की खेती का प्रशिक्षण दिया गया है। महुआ शराब बनाना पूर्णतः बंद करने के संबंध में चर्चा हुई। आगामी 05 तारीख को पामगढ़ के सामुदायिक भवन में स्वरोजगार के लिए परीक्षण का कार्यक्रम रखा गया है, जिसमें आस पास के लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी।