शांति समिति की बैठक सम्पन्न, अवैध शराब की बिक्री का मामला गुंजा, थाना प्रभारी ने कहा होगी कार्रवाई, त्यौहार पर सौहार्द न बिगाड़े: एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल

(रौनक साहू)
कसडोल। स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय के सभागार में 15 जून शनिवार को शाम 5 बजे शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी (एस डी एम) भूपेंद्र अग्रवाल द्वारा आयोजित किया गया था जिसके अंत में शराब का मुद्दा जोर शोर से छाया रहा। जिसमे थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा कि निजी स्वार्थ को त्याग कर लोक हित के लिए सामने आएं सब ठीक हो जायेगा। ज्ञात हो कि आगामी सोमवार को होने वाले मुस्लिम त्यौहार बकरीद को शांति पूर्ण ढंग से मानने और इसके बहाने किसी असामाजिक तत्व के द्वारा क्षेत्र में अशांति पैदा करने की आशंका से शनिवार शाम को स्थानीय जन प्रतिनिधियों, प्रबुद्ध वर्ग के लोगों एवं पत्रकारों को आमंत्रित कर शांति समिति की बैठक ली गई। जिसमें सर्वप्रथम एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आगामी बकरीद त्यौहार पर क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति न हो इसके लिए यह बैठक आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के असामाजिक लोगों के द्वारा उपद्रव निर्मित किए जाने की यदि आशंका दिखाई देती है तो गांव के कोटवार या पटवारी के माध्यम से सूचना जरूर दे । वही सोशल मीडिया में किसी तरह की विवादित और भ्रामक पोस्ट करने वालो पर कार्रवाई किए जाने की बात कही गई। बैठक के अंत में क्षेत्र में हो रहे अवैध शराब बिक्री का मामला ग्राम पंचायत छरछेद के सरपंच भरत दास मानिकपुरी और ग्राम पंचायत असनिंद के सरपंच रामचंद्र ध्रुव सहित उपस्थित जन प्रतिनिधियों द्वारा उठाया गया।
जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा अपेक्षित सहयोग नहीं मिल पाने की बात कही गई जिस पर थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कहा कि हम कार्रवाई कर जेल भेज देते हैं और लगातार कार्रवाई कर रहे हैं इसमें ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग चाहिए । उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ को त्यागकर लोक हित में सामने आए तो अवैध शराब बिक्री में काफी हद तक सफलता मिल सकती है। इस अवसर पर एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल, तहसीलदार विवेक पटेल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु वर्मा, थाना प्रभारी परिवेश तिवारी, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष साहेब लाल साहू, उपाध्यक्ष भानु प्रताप साहू सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि और पत्रकार सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।