शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन, शिक्षकों के उत्कृष्ट कार्य पर हुआ सम्मान

(हेमंत बघेल)
कसडोल। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में नये कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण व शिक्षक सम्मान समारोह 2024 का आयोजन बीते बुधवार को संयोजक डाॅ.शिवनारायण देवांगन ”आस” के संयोजन में वृन्दावन हाल सिविल लाइन रायपुर में भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरूण साव उपमुख्यमंत्री छ.ग शासन रायपुर, अध्यक्षता विजय बघेल सांसद दुर्ग, विशिष्ट अतिथि ललित चन्द्राकर विधायक दुर्ग ग्रामीण, डाॅ. प्रकाश ठाकुर पूर्व संचालक रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर, आचार्य डाॅ. महेश चन्द्र शर्मा पूर्व प्राचार्य उच्च माध्य, जागेश्वरी मेश्राम छत्तीसगढ़ी फिल्म अभिनेत्री, परसराम साहू राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक, डाॅ.प्रमोद आदित्य सलाहकार शिकसा, सी.पी.ठाकुर पूर्व संचालक बस्तर विश्व विद्यालय आदि के उपस्थिति में हुआ। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना एस.वीणा पटेल, राजगीत उषा भट्ट, शीर्षक गीत डाॅ.प्रमोद आदित्य व मनीषा कश्यप एवं देविका यादव, मंजूलता मेरसा, ममता बैरागी व श्रुति सोरी तथा ज्योति गजपाल ने मनमोहक नृत्य वही हेमा चन्द्रवंशी, धर्मेन्द्र श्रवण व डाॅ.सत्यनारायण तिवारी ने गीत प्रस्तुत किया। नये प्रांतीय पदाधिकारियों को अतिथियों द्वारा शपथ दिलाया गया। साथ ही शिकसा का वार्षिक कैलेन्डर, शिकसा डायरी व शिकसा परिचायिका का विमोचन किया गया।
तदपश्चात संस्थापक व संयोजक डॉ.शिवनारायण देवांगन “आस” ने संस्था पर विचार, प्रांताध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल व नीता त्रिपाठी ने अध्यक्षीय उदबोधन, प्रदेश महासचिव डाॅ.बोधीराम साहू ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि अरूण साव ने बाहर होने के वजह से दूरभाष के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सासंद विजय बघेल ने संस्था के कार्य को सराहनीय बताते हुए कहा यहा मैं एक परिवार के रूप से जुड़ा हुआ हूं संयोजक भाई शिवनारायण देवांगन को बधाई देता हूं शारीरिक रूप से असमर्थ होते हुए भी इतनी बड़ी संस्था को जोड़कर रखा है और प्रतिभावान लोगो को सामने लाने का प्रयास कर रहे है। विशिष्ट अतिथि विधायक ललित चन्द्राकर ने शिकसा के कार्यक्रम बहुत ही प्रशंसनीय है इनके संयोजक डॉ.शिवनारायण का हौसला ही कार्यक्रम की सफलता है आप सभी उनका साथ दे ताकि शिकसा और ऊंचाई तक पहुचा सके। उपस्थित अतिथियों ने भी शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का कार्य सराहनीय है जो शिक्षक व छात्रों के प्रतिभा को सामने ला रहा है संस्था को जो सहयोग की जरूरत होगा हम उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे। तदपश्चात शिक्षक सम्मान से सहायक शिक्षक योगेश्वर कुमार साहू (शास प्रा शा टेमरी वि ख कसडोल), शांति कुमार साहू (शास प्रा शा मोहतरा वि ख कसडोल), महादेव प्रसाद जायसवाल (शास प्रा शा दर्री वि ख कसडोल), तुलसी प्रसाद साहू (शास प्रा शा डेराडीह वि ख कसडोल), गंगाराम मांझी (शास प्रा शा खोसड़ा वि ख कसडोल), और शिक्षक मिश्री लाल साहू (शास पूर्व मा शा रामपुर वि ख कसडोल), एवं रमाशंकर साहू (शास पूर्व मा शा बैगनडबरी वि ख कसडोल) आदि सम्मानित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश महासचिव डा. बोधीराम साहू, मोहित कुमार शर्मा व उषा भट्ट, आभार प्रदर्शन महेत्तर लाल देवांगन व समापन भाषण राधेश्याम कवंर ने प्रस्तुत किया।