पुलिस द्वारा आनलाईन क्रिकेट सट्टा का संचालन करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

(रौनक साहू)

भाटापारा। अभियान सृजन” के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार  अविनाश ठाकुर, एसडीओपी भाटापारा आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में एवं थाना प्रभारी भाटापारा शहर निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे के निर्देशन में थाना भाटापारा शहर पुलिस द्वारा क्षेत्र अंतर्गत शराब कोचियों, शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों, सटोरियों एवं अन्य अवैधानिक कार्य करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

इसी क्रम में थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भाटापारा के टेऊराम कॉलोनी आदर्श नगर के खुले मैदान* में लैपटॉप, मोबाइल आदि के माध्यम से *आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैंचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 03 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। कि आरोपियों से 02 नग लैपटॉप, 12 नग एंड्राइड मोबाइल फोन, नगदी ₹1410 सहित कुल ₹1,51,410 कीमत मूल्य का सामान जप्त* किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में अपराध क्र. 235/2024 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिशेध अधिनियम की धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में *साइबर सेल से प्रभारी उपनिरीक्षक प्रियेश जॉन, प्रधान आरक्षक भारत भूषण पठारी, आरक्षक अजय यादव, अरविंद कौशिक, अभिनव चौबे, यशवंत यादव, सूरज राजपूत, थाना भाटापारा शहर प्रभारी निरीक्षक योगिताबाली खापर्डे, सहायक उपनिरीक्षक घनश्याम वर्मा, प्रधान आरक्षक भूखन वर्मा, आरक्षक अरविंद, उमेश वर्मा, विजय शंकर ठाकुर, दुर्गेश साहू, लोरिक शांडिल्य आदि का सराहनीय योगदान* रहा।

आरोपियों के नाम

1. सागर विधानी पिता नरेश कुमार उम्र 28 साल निवासी झूले लाल वार्ड नं 13 तिल्दा नेवरा जिला रायपुर

2. निखिल ज्ञानचंदानी पिता अशोक उम्र 29 वर्ष निवासी श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड नंबर 3 तिल्दा नेहरा जिला रायपुर

3. मेहुल मंघानी पिता कमल मंधानी उम्र 18 साल निवासी टेऊराम कॉलोनी मेहता नगर भाटापारा थाना भाटापारा शहर

इन्हें भी पढ़े