पुलिस ने अवैध रूप से शराब रखने वाले वाले तीन शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार, अभियान सृजन के तहत कार्रवाई जारी

(मानस साहू)

भाटापारा। अभियान सृजन के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार द्वारा जिले में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देशों के परिपालन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अविनाश सिंह ठाकुर एवं एसडीओपी आशीष अरोरा के मार्गदर्शन में निरीक्षक अमित पाटले थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के नेतृत्व में थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस द्वारा शराब कोचियों की धरपकड़ कार्यवाही लगातार जारी है। इसी क्रम में मंगलवार को थाना भाटापारा ग्रामीण से प्रधान आरक्षक नरेंद्र निषाद म प्रआर मंजू साहू आरक्षक गौरीशंकर कश्यप, कृष्णा जांगडे, उमेश चंद्रवंशी की पुलिस टीम द्वारा ग्राम कोदवा गंजु यदु के बाडी मे अवैध रूप से शराब रखकर ब्रिकी हेतू ले जाते 03 शराब कोचिया को किया गया गिरफ्तार । आरोपीगण के कब्जे से 280 पौवा सीजी फाईन प्रीमीयम विस्की कुल 50.400 बल्क लीटर शराब किमती 33600 रूपये तथा 03 नग एनराईड मोबाईल तथा 2550 बिक्री रकम जुम्ला किमती 66150 रूपये को किया गया जप्त आरोपीगण के विरुद्ध थाना भाटापारा ग्रामीण में अपराध क्र. 258/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में डागेश्वर साहू पिता राजेश साहू उम्र 19 साल, अजय यदु पिता रमेश यदु 32 साल, 3 विनोद ऊर् सोनु यदु पिता गजु यदु उम्र 21 साल साकिनान कोदवा थाना भाटापारा ग्रामीण शामिल है।

इन्हें भी पढ़े