पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षा प्रबंध एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के समस्त कोटवारों की, ली गई बैठक

(मानस साहू)
बलौदाबाजार। जिले के विभिन्न थाना एवं चौकी क्षेत्र अंतर्गत पुलिस एवं आमजनों के मध्य संवाद एवं जानकारी आदान-प्रदान करने का एक मुख्य जरिया ग्राम कोटवार है।
साथ ही राज्य में होने वाले विभिन्न चुनाव में आवश्यक सुरक्षा प्रबंध एवं कानून व्यवस्था हेतु ग्राम कोटवार एक मुख्य कड़ी साबित होते है।
जिले में होने वाले आगामी लोकसभा चुनाव में भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में ग्राम कोटवार अपनी एक अहम भूमिका निभाएंगे।
उक्त बातों को दृष्टिगत रखते हुए तथा आगामी लोकसभा चुनाव में जिले में पर्याप्त सुरक्षा प्रबंध एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सदानंद कुमार के निर्देशन में तथा अविनाश ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों द्वारा क्षेत्र के ग्राम कोटवारों की बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान बैठक में ग्राम कोटवारों को अपने-अपने क्षेत्र के ग्रामों में चुनाव संबंधी अथवा कानून व्यवस्था संबंधी किसी भी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस को अवगत कराने तथा ग्राम में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सुरक्षा बिंदुओं का पालन करने हेतु निर्देशित किया गया।