बारिश होने से मुख्यमार्ग पर पानी भर चुका है।

  • (रौनक साहू)

कसडोल। बेमौसम बारिश होने से नगर पंचायत कसडोल के वार्ड क्रमांक 4 गायत्री चौक के पास मुख्यमार्ग पर पानी भर चुका है। जीससे सड़क में चलने वाले नगरवासी सहित आमजनो को समस्याओं से झूजना पड़ रहा है।

ऐसे में नगर पंचायत कसडोल का सफाई व्यवस्था का पोल बारिश आने से पहले खुल रहा है।

वार्डवासियों ने बताया की जब भी बारिश होती है उस समय इस जगह पर पानी भर जाता है।

जिसको लेकर नगर पंचायत सी.एम.ओ. को कई सालो से शिकायत करते आ रहे है मगर नगर पंचायत कसडोल में आसीन अधिकारियों को आमजनो के शिकायत का निराकरण करने में कोई दिलस्पी नहीं है।

जबकि नगर पंचायत का काम होता है नगरवासियों के समस्याओं का समाधान करना मगर यहां के अधिकारी कोई काम नही करते है।

इन्हें भी पढ़े