सट्टा पट्टी जुआ खेलाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

(रौनक साहू )
बलौदाबाजार। जिले में जुआ सट्टा खेलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही एवं त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अजय झा के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 204/2024 धारा 4(क) जुआ एक्ट एंव 6 छग जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 के आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी का नाम मो0 अनिश कुरैशी ऊर्फ नान्हू खान पिता मो0 गुलाम खान उम्र 33 साल साकिन खोरसीनाला पनगांव थाना सिटी कोतवाली
मामला इस प्रकार है कि दिनांक 20/03/2024 को मुखबीर की सूचना पर आरोपी मो0 अनिश कुरैशी ऊर्फ नान्हू खान पिता मो0 गुलाम खान उम्र 33 साल साकिन खोरसीनाला पनगांव के पास से सट्टा पट्टी का नगदी रकम 2820 रूपये एवं एक मोबाईल स्क्रीन टच किमती 2000 रू. जुमला किमती 4820 रूपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4 (क) जुआ एक्ट एंव 6 छग जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 का पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में प्रआर अंजोर मांझी एवं सायबर सेल से आर. 174, आर. 157, 762 एवं थाना सिटी कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा*