सदानंद कुमार द्वारा आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला रूप में किया गया पदभार ग्रहण

SSP BALODA BAZAR सदानंद कुमार
SSP BALODA BAZAR सदानंद कुमार

बलौदाबाजार। गुरुवार को सदानंद कुमार (SADANAND KUMAR) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के रूप में जिले का पदभार ग्रहण किया। आपको बता दे कि सदानंद कुमार इसके पूर्व भी वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिनांक 12.04.2014 से 13.06.2014 तक पुलिस अधीक्षक जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के रूप में पदस्थ रहे हैं। चार्ज लेते ही सर्वप्रथम सदानंद कुमार द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों का बैठक लिया गया।

बैठक में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत अच्छा कार्य करें, किसी भी फरियादी अथवा प्रार्थी की पूरी मदद करने की कोशिश करें, उनके दिए गए आवेदन अथवा रिपोर्ट पर क्विक रिस्पांस कर उसका तुरंत निराकरण करें, जिससे फरियादी संतुष्ट हो एवं पुलिस के प्रति उसका भरोसा और ज्यादा मजबूत हो। इसके साथ ही सभी थाना एवं चौकी प्रभारी को आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए मिलकर अच्छा एवं प्रभावी कार्य करने के लिए कहा गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा विशेष रूप से जिले में अवैध रूप से महुआ शराब के निर्माण एवं उसकी बिक्री करने वाले दारू कोचियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए सभी प्रभारियों को हिदायत दिया गया।

इन्हें भी पढ़े