कटगी शराब दुकान से 20 लाख की लूट के आरोपी अभी भी पुलिस गिरप्त से दूर, पुलिस की 6 अलग-अलग टुकड़ी जांच में जुटी, 9 अप्रैल की दोपहर 3 बजे हुआ था दिन दहाड़े लूट

(हेमंत बघेल)
कसडोल। कटगी स्थित शराब दुकान से 20 लाख लूट के मामले में पुलिस अब तक लुटेरों के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाई है हालांकि सूत्रों की माने तो पुलिस की 6 अलग अलग तूकड़ी लुटेरों को पकड़ने में लगी हुई है, लेकिन आज सप्ताह भर से ज्यादा बीत जाने के बाद भी पुलिस को आरोपियों की सुराग नहीं मिल सका है, जिसके कारण पुलिस की हाथ अभी खाली नजर आ रहा है।
आपको बता दे कि बीते 9 अप्रैल को अंग्रेजी शराब दुकान कटगी में 20 लाख रुपयों की लूट हुआ था। रोजाना की तरह 9 अप्रैल को कैस कलेक्शन करने वाली टीम सरसीवा, भटगांव, बिलाईगढ़, सलीहा, पवनी ,टुंडरी, टुंडरा और हसुवा बलौदा से कैस कलेक्शन करने के बाद लगभग 2 बजे कटगी अंग्रेजी शराब दुकान पहुंचा हुआ था।
इसी दौरान कैस कलेक्शन करने वाली टीम कटगी शराब दुकान के अंदर पैसा उठाने जाती है, इसी बीच दो नकाबपोश बदमाश शराब दुकान के पास आते हैं जिसमे से एक बदमाश शराब दुकान के अंदर हाथो में पिस्टल लेकर पैसा लूटने जाता है। तो दूसरा बाहर में रेकी करता है चंदमिंटो में बंदुकं की नोक पर बदमाश कटगी शराब दुकान से 20 लाख रुपयों की बैग लूटकर फरार हो जाते हैं। जिले में पहली बार शराब दुकान में इतनी बड़ी लूट को बदमाशो ने दिनदहाड़े अंजाम दिया था जिसके बाद पूरे जिले में यह खबर आग की तरह तेजी से फैली की हर कोई अब उन लुटेरों को पकड़ने में दिलचस्पी दिखा रहे है।
जब दो बदमाश बंदूक दिखा कर लूट को अंजाम दे रहे थे जिसकी सारी तस्वीर अंग्रेजी शराब दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरे मंजर रिकॉर्ड हुआ। बावजूद इसके पुलिस टीम को आरोपियों को पकड़ने में सफलता नही मिल पाया है। जानकारी के मुताबिक अंग्रेजी शराब दुकान में कार्यरत कर्मचारियों से पुलिस बारी बारी पूछताछ भी कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है।
दिन दहाड़े लूट को दिया था अंजाम
शराब दुकान कटगी में एकदम फिल्मी स्टाइल में नकाबपोश बदमाश रेकी कर 9 अप्रैल की दोपहर 3बजे के करीब दुकान के अंदर घुसकर बकायदा बंदूक की नोक पर बैग उठाकर रफू चक्कर हो जाते है। जिसकी फ़ोटो सीसीटीवी में रिकॉर्ड भी होता है लेकिन घटना के आज 11 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ खाली है, इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने लुटेरों की जानकारी देने वालों को ईनाम की घोषणा भी किया है बावजूद शातिर लुटेरे अभी भी पुलिस गिरप्त से दूर है। इधर सूत्रों की माने तो अलग-अलग टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है लेकिन सफलता नही मिल पा रहा है। बहरहाल अब इस घटना से लोग सकते में भी है, और पुलिस की जांच में सवाल उठा रहें है, अब देखना होगा कि उक्त आरोपियों के गिरेबान तक पुलिस कब तक पहुँचती है।
यह कहना है कसडोल पुलिस का
कसडोल थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि मामले में जांच सब चल रहा है, 5 से 6 टीम बनाई गई है और साइबर की भी टीम लगा है, इसमें लगभग दो से ढाई सौ कैमरा खंगाले गए है देहात क्षेत्र होने से थोड़ी असुविधा का सामना करना पढ़ रहा है। क्योंकि उन लोगों की जाने का रास्ता देहात होके जाता है देहात में कही भी कैमरे नही लगे है। जिसकी वजह से जानकारी नही है जो वहाँ के स्टॉफ है जो आबकारी के स्टॉफ थे उनसे भी पूरी बात चीत पूछ ताछ हुआ है आस पास के जिलों में और आस पास के थानो मे संपर्क हुआ है पूरा वायरल किया गया है।
आरोपियों को कुछ कुछ मेनुवल हिंट मिले थे जिसमें काम चल रहा है लेकिन बहुत कुछ चीज ऐसा सामने नही आई है चुकीं देहात एरिया है थोड़ा स बाहर पड़ता है और बहुत देर बाद जानकारी दी गई थी तब तक आरोपी ज्यादा दूर जा चुका था। इसलिए थोड़ी असुविधा हो रही हैं बाकी देहात क्षेत्र है तो टेक्निकल सहायता बहुत कम मिल रही हैं जो अपने मेनुवल जो बेसिक पुलिसिंग होती हैं उसके स्तर पर अभी 5 से 6 टीम काम कर रही है कुछ टीम ओडिसा झारखण्ड गई है तो कोशिश कर रहे है। अपने तरफ से पूरा प्रयास किया जा रहा है बहुत जल्द आरोपी पकड़े जायेंगे। फिलहाल पुलिस दावा तो कर रही है लेकिन सूत्रों ने कहा कि अभी भी आरोपी के पुख्ता सुराग पुलिस को नही मिल सका है।