विशाल भण्डारा के साथ समापन हुआ नौ दिवसीय रामायण कथा का आयोजन

(संजीत सोनवानी)
बिजुरी। कोयलांचल नगरी बिजुरी का सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल कोरजा धाम (हनुमान मंदिर) में बीते नौ दिनों से रामायण कथा का आयोजन स्थानीय वार्डवासियों के द्वारा कराया जा रहा था। जिसका 10 वें दिवस अर्थात 12 जून दिन बुधवार को विशाल भण्डारे के साथ समापन किया गया।
रामायण सुनने के लिए बडी़ संख्या में उमड़ती थी भीड़
कोरजा वार्ड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में आयोजित नौ दिवसीय रामायण कथा को सुनने के लिए प्रति दिवस भक्तों कि खासा भीड़ उमड़ती थी। भगवान श्रीराम के लीलाओं को सुनकर भक्त इस कदर भक्ती भाव में विभोर हो जाते कि कार्यक्रम स्थल पर ही भक्त नाचने-झूमने लग जाते। और भगवान श्री राम एवं हनुमान के प्रति अपनी भावनाओं को प्रकट कर, उन्हे स्वयं कि आस्था व समर्पण से सराबोर करते नही थकते।
वर्ष के बारह मास उमड़ती है भक्तों कि भीड़-
नगर पालिका क्षेत्र बिजुरी के वार्ड क्रमांक 13 स्थित कोरजा में भगवान राम के परमभक्त हनुमान जी का स्वयं-भू विशाल प्रतिमा है, जिन पर स्थानीय सहित आसपास एवं दूर-दराज के लोग अपनी अटूट आस्था रखते हैं। लिहाजा वर्ष के बारह मास यहां अंजनीकुमार के दर्शन लाभ के लिए भक्तों कि भीड़ बनी रहती है। आए दिन इस धार्मिक स्थल पर भक्तों द्वारा रामायण, सुंदरकांड, रामकथा, भण्डारा इत्यादी धार्मिक आयोजन एवं अनुष्ठान किया जाता है। जिससे कोयलांचल नगरी का यह क्षेत्र पूरी तरह से भक्तों एवं श्रध्दालुओं को भक्तिमय वातावरण से सुशोभित कर, उन्हे आत्म अनुभूति प्रदान करता है।