पामगढ़ में डॉ. भीमराव अंबेडकर के अस्थि दर्शन करने हजारों की संख्या में उमड़ पड़ी भीड़… लोगों ने कहा हम धन्य हो गए

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की अस्थियां 23 फरवरी को पहली बार रायपुर रास्ते से ससहा होते हुए पामगढ़ लाई गई । इस ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाने नगर के डॉ अंबेडकर चौक पर पुष्पांजलि अर्पित कर अम्बेडकर अनुयायी पूर्ण रूप से समर्पित होकर हजारों की संख्या में डॉ अंबेडकर की अस्थि कलश यात्रा का आत्मीय स्वागत किया गया । पुष्पमाला, पुष्पगुच्छ एवं पुष्प वर्षा से स्वागत होने से यात्रा में शामिल अतिथिगण भाव विभोर हो गए।
डॉ अंबेडकर चौक में माल्यार्पण के बाद रथ निर्धारित कार्यक्रम सद्भभावना भवन पहुंची। जहां महिला-पुरुष व बच्चे बड़ी संख्या में नजरे बिछाए कतारबद्ध खड़े हुए थे। अस्थि को वहां से कार्यक्रम स्थल में रखा गया। उसे ले जाने के दौरान निरंतर फूलों की बारिश होती रही जिससे कार्यक्रम स्थल तक पूरा मार्ग फूलों से पटा हुआ था।
बता दें कि भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की अस्थियां मुंबई के चैत्य भूमि, नागपुर की दीक्षा भूमि एवं पूणे के धम्मचक्र प्रवर्तन महावीर दापोडी में रखी गई है। जिसे मानव समाज को जागृत करने के लिए त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के प्रयासों से बाबा साहब की अस्थि दर्शन का कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ में किया जा रहा है जो कि शुक्रवार को पामगढ़ पहुंचा। सभी ने बाबासाहेब की अस्थि का दर्शन कर उनके बताए मार्ग को अपने आचरण में लाने का संकल्प लिया । इस अवसर पर नगर में अस्थि यात्रा का जगह- जगह भव्य स्वागत के साथ ही बौद्धिक संगोष्ठी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया ।
जिन लोगों ने भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी का प्रत्यक्ष दर्शन नहीं कर पाए थे। उनके लिए उनकी अस्थि का दर्शन कर पाना बहुत ही सौभाग्य की बात रही है, दर्शन करने वाले यह कह भी रहे हैं कि वे बाबा साहेब की अस्थि कलश के दर्शन करके धन्य हो गए।
कार्यक्रम में शामिल होने वालों में पामगढ़ के पूर्व विधायक द्वय श्रीमती इंदू बंजारे , दूजराम बौद्ध , पूर्व उपाध्यक्ष जिलापंचायत उपाध्यक्ष डॉ रोहित डहरिया ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रीति अजय दिव्य ,जिला पंचायत सदस्य धरम लाल भारद्वाज , विभीषण पात्रे , हिरदे अनंत , किरण भारती , देव खटकर , कमला प्रसाद खूंटे , प्यारेलाल टंडन , हीरा प्रसाद खरे ,कनक जोशी,कृष्णा रात्रे , राजकुमार दिनकर , दीपक मनहर, नवीन जांगड़े ,पंकज कुर्रे देवेंद्र कुर्रे सहित जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ता अंबेडकरवादी सहित बहुजन सचेतक मंच पामगढ़ एवं समस्त एससी एसटी ओबीसी & माइनोरिटी अधिकारी कर्मचारी संघ पामगढ़ के साथ ही बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं।