पामगढ़ में बालवाडी के अंतर्गत शिक्षक शिक्षिकाओ और आंगनबाडी कार्यकर्ताओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ

(पंकज कुर्रे)
पामगढ़। नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आंगनबाडी से 5 वर्ष व प्राथमिक विद्यालय 6 वर्ष के समस्त बच्चों को बालवाडी में शामिल करके खेल-खेल, गतिविधी के माध्यम से शिक्षा देना है।
विकासखंड पामगढ में कुल 32 बालवाडी संचालित है प्रत्येक बालवाडी से एक शिक्षक और आंगनबाडी कार्यकर्ताओ का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल पामगढ में दिनांक 16 मई से 18 मई तक समय 7 से 12 बजे तक रखा गया। समग्र शिक्षा के आदेशानुसार मोहन कौशिक विकासखंड शिक्षा अधिकारी पामगढ,खंड समन्वयक और सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में कार्यशाला रखा गया । कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर के रुप में नीधीलता जायसवाल और घनश्याम दिनकर थे। प्रथम दिवस की शुरुवात विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा महत्वपूर्ण बिन्दु ओं पर प्रकाश डाला गया उपस्थित सभी प्रशिक्षार्थीयों द्वारा नये अंदाज में अपना परिचय दिया गया । तीन दिनो में नई शिक्षा नीति, बालवाडी का संचालन,NCF,FS, ECCE क्या है ,महत्व,कार्ययोजना ,खेल-खेल में शिक्षा ,गतिविधी आधारित शिक्षा ,विकास के आयाम,सर्कल टाइम , आदि पर अपने अनुभव साझा