पत्थलगांव पटवारी कार्यालय की जर्जर हालत से लोग परेशान 

(बबलू तिवारी)

बारिश में दीवारों से पानी टपक रहा, फर्श गीला – कामकाज प्रभावित

पत्थलगांव। विकासखंड पत्थलगांव स्थित पटवारी कार्यालय की जर्जर हालत इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। मानसून की बारिश में कार्यालय की दीवारों से पानी चूने लगा है, जिससे पूरे भवन में सीलन फैल गई है और फर्श लगातार गीला बना हुआ है।

कार्यालय में प्रतिदिन आने-जाने वाले ग्रामीण और किसान फिसलन और गंदगी की वजह से काफी परेशान हैं। जगह-जगह पानी भरने और सीलन के कारण दस्तावेजों को भी नुकसान पहुंचने का खतरा बना हुआ है। कर्मचारियों का कहना है कि लंबे समय से मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से जल्द से जल्द कार्यालय की मरम्मत और भवन की स्थिति सुधारने की मांग की है, ताकि बरसात में लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सरकारी कामकाज सुचारू रूप से चलता रहे।

इन्हें भी पढ़े