पत्रकार सदन कसडोल में कल से 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का होगा आयोजन
(मानस साहू)
KASDOL NEWS छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ईकाई-कसडोल के तत्वाधान में 23 जून सोमवार से 28 जून शनिवार तक 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन होगा। इस शिविर में एक्यूप्रेशर,मसाज एवं चुम्बकीय शिविर एक्युप्रेसर रिसर्च ट्रेनिग व ट्रीटमेंट संस्थान जोधपुर (राजस्थान) के विशेषज्ञ द्वारा किया जाएगा।जिसका ऑनलाइन पंजीयन शुल्क 100/रु. (6 दिनों के लिए) निर्धारित है। इस शिविर में सेवार्थ डॉ.वी.आर.चौधरी (MD.DAT IN Accu) जोधपुर (राजस्थान)व थेरेपिस्ट
डी.आर.जाखड़ (DAT IN Accu) जोधपुर (राजस्थान) होंगे। शिविर में उक्त दिनांक को सुबह 08 बजे से दोपहर 12 बजे और शाम 04 बजे से 08 बजे तक रहेगा। शिविर में ऑनलाइन पंजियन
हेतु इस नं. पर 7976684915 (फोन पे)या QR CODE पर पेमेंट कर अपना पेमेंट स्क्रीन शॉट,मरीज का नाम,उम्र प्रोब्लम व मोबईल नं. व्हाट्सअप पर भेजेंगे।इस दौरान प्रत्येक मरीज का प्रतिदिन 15-20 मिनट इलाज किया जायेगा।यह कार्यक्रम सर्व समाज सभी लोगों के लिए है जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अभ्यर्थी शिविर का लाभ ले सकते हैं।इस 6 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में पुराना सरदर्द, साईटिका, ऑख, कान, नाक, गले का रोग, लम्बाई बढ़ाना, घुटनो का दर्द, मोटापा, ब्लड प्रेशर, शुगर, गैस, कब्ज, सरवाइकल दर्द, कमर दर्द, जोड़ो का दर्द, लकवा (पैरालायसिंस), ई, लकवा (पैरालायसिंस), मस्सा, बवासीर, मानसिक तनाव डिप्रेशन, हाथ पैरो में झुनझुनी आना, आदि अनेक रोगो का इलाज बिना दवाई के द्वारा एक्युप्रेशर सुजोक एवं वाइब्रेशन थैरेपी से किया जायेगा।

