अखिल भारतीय अघरिया समाज की क्षेत्र स्तरीय वार्षिक सभा सम्पन्न, लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय

(रौनक साहू)

कसडोल। अखिल भारतीय अघरिया समाज देवरी सोनाखान क्षेत्र की समाजिक बैठक क्षेत्र स्तरीय वार्षिक सभा ग्राम देवरूम में विगत दिवस शुक्रवार 31 मई को आहूत की गई। जहां केंदीय प्रतिनिधि, क्षेत्रिय प्रतिनिधि और परिक्षेत्र प्रतिनिधियो के साथ समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बैठक में ईस्ट देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर, दौलत राम नायक को सभापति नियुक्त कर कार्यवाही शुरू किया गया इस अवसर पर कई विषयों पर चर्चा परिचर्चा किया गया और कई महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया गया है जिसमें मांसाहार का उपयोग समाजिक भोज में ना करने का शपथ लिया गया। अघरिया कृष्ण धाम पैता में ट्रस्ट बनाने एवम 51000/- हजार दान दाताओं को सदस्य बनाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया वही दशगात्र कार्यक्रम में कपड़ा के जगह श्रीफल भेंट करने व स्वेच्छा अनुसार सहयोग राशि देने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, समाजिक जमीन सुरक्षित रखने हेतु विचार विमर्श किया गया।

शादी शुल्क और हाड़ी शुल्क ग्राम प्रमुख को देने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया, कई अन्य विषयों में चर्चा परिचर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया। इस समाजिक बैठक में मुख्य रूप से दौलत राम पटेल, पुनीत राम नायक, बोधीराम राम चौधरी, नानकेश्वर पटेल, प्रेमसीला नायक, द्वारिका पटेल, लक्ष्मण पटेल, नरेश्वर सैलानी, देवानंद नायक, भगत नायक, उसतराम नायक, मुनेंद्र पटेल, युधिष्ठिर नायक, गोपलाल पटेल, उत्तम पटेल, राजकुमार पटेल, विष्णु पटेल, राजेश चौधरी, नलकुमार पटेल, रामकृष्ण नायक, गनपत पटेल, भूपेंद नायक, इंदल पटेल, खिरप्रसाद चौधरी, काशीराम पटेल, धजलाल पटेल, कन्हैया नायक, लिलप्रसाद नायक, नूरपाती नायक, युवराज पटेल, नरेश पटेल, भरत पटेल, सालिक पटेल, जगन्नाथ पटेल, दिलीप पटेल, अशोक पटेल, उसत पटेल, देवेद पटेल, नरेश नायक, उमाशंकर नायक, कैलाश नायक, जगदीश पटेल, सरवन नायक, पुरषोत्तम पटेल, मोहन लाल नायक, तरूण नायक, खेमराज नायक, रामकुमार नायक, सरोज पटेल, कैसिक नायक, दूरपत नायक, रमेश नायक, पदुम नायक, दुर्योधन नायक, कोमल नायक, नरेंद्र नायक, पिरीत नायक, लक्ष्मीलाल नायक, प्रमोद नायक, डिग्री लाल नायक, जगमोहन नायक, रामलाल नायक, तुलाराम नायक, हेतराम, तिलक राम, दयाराम, प्रेमचंद, लोकनाथ, सन्तोष पटेल, नंदकुमार, प्रीतम लाल, राजेन्द नायक, दुर्गा नायक, दुखुराम, टुपेस्वर, नारद पटेल, जितेद पटेल, गौतम पटेल, माधव पटेल, ऊदल पटेल, सुभाष नायक, आलेखराम नायक, टिकेश्वर पटेल, वृदावन पटेल, दुखूराम , केशव प्रसाद, टीकाराम, डा पदुमलाल, श्रीमति संतोषी पटेल, तुलेस्वरी पटेल, देव मोती पटेल, इंदुरेखा नायक, टेक मोती नायक, मालती नायक, कुंती पटेल, मथुरा नायक, आदि सैकड़ो आमजन व समाजिक जन उपस्थित रहे।

इन्हें भी पढ़े