ब्रेकिंग: जशपुर में पहले चरण के त्रिस्तरीय चुनावों में भाजपा का नहीं खुला खाता!

(बबलू तिवारी)

जशपुर। जिले में हुए प्रथम चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में भाजपा को करारा झटका लगा है। तीनों जिला पंचायत सदस्य सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, जबकि कांग्रेस ने दो और निर्दलीय प्रत्याशी ने एक सीट जीत ली।

तीन जिला पंचायत सीटों का परिणाम:

✅ क्षेत्र क्रमांक 1: भाजपा के बागी उम्मीदवार गेंदबिहारी सिंह ने जीत दर्ज की।

✅ क्षेत्र क्रमांक 2: कांग्रेस समर्थित आशिका कुजूर विजयी रहीं।

✅ क्षेत्र क्रमांक 3: कांग्रेस समर्थित मोनिका टोप्पो ने जीत हासिल की।

भाजपा को बड़ा झटका, मंडल अध्यक्ष भी हारे

इतना ही नहीं, भाजपा के बगीचा मंडल अध्यक्ष हरीश आरिक को पंच चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, जिससे पार्टी के लिए यह और भी बड़ा झटका साबित हुआ।

क्या कहता है यह परिणाम?

 चुनाव में भाजपा का खाता भी नहीं खुला, जो संकेत देता है कि जशपुर जिले में कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे चरण के चुनावों में भाजपा अपनी स्थिति सुधार पाती है या नहीं।

इन्हें भी पढ़े