छत्रपति निर्माणी श्रमिक संघ ने बहुचर्चित सैक्स स्कैंडल के मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
हेमंत बघेल
बलौदाबाजार। छत्रपति निर्माणी श्रमिक संघ के पदाधिकारियों ने मजदूर नेता संतोष यदु के नेतृत्व में कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि जिला बलौदाबाजार में कुछ दिनों पूर्व सुर्खियों में आया था कि पिछले एक वर्ष से सैक्स स्कैंडल का रैकेट जिले में फल फूल रहा था। जिसमें पीड़ितों के द्वारा जिले के हाईप्रोफाइल लोगों का नाम बताया गया था।
संतोष यदु संरक्षक छत्रपति निर्माणी श्रमिक संघ ने कहा है कि समाचार पत्रों में समाचार प्रकाशन होने के बाद छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेने के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी और कुछ छोटे प्यादों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। परंतु आज दिनांक तक मुख्य आरोपी सहित अन्य दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जिससे पीड़ितों और जिले वासियों का विश्वास प्रशासन से उठ रहा है। पीड़ितों व जिले वासियों को न्याय व भरोसा की उम्मीद दिलाने हेतु मुख्य आरोपी व अन्य दोषियों को सजा मिलना अति आवश्यक है। जिसको लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
छत्रपति निर्माणी श्रमिक संघ के संरक्षक संतोष यदु, प्रदेशाध्यक्ष ओंकार सिंह गहलौत, प्रदेश मिडिया प्रभारी चंदन धीवर जिला प्रभारी भीखम यदु, जिलाध्यक्ष ओंकार वर्मा, जिला महासचिव शिव चंद निर्मलकर, सहित धीरज यादव, मेलन यादव, खिलेन्द्र सेन, विशाल माही, प्रकाश पाल, रोहित देवांगन, मनोज यदु, मुकेश साहू, प्रदीप निर्मलकर, धीरज यादव , गीता यादव , संतोषी यादव , वरुण निषाद मोना डहरिया , अनारकली पहरे अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि उक्त विषय को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी व अन्य दोषियों की गिरफ्तारी अतिशीघ्र करने की मांग की गई है। तथा अगर 7 दिवस के भीतर मुख्य आरोपी व अन्य दोषियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो यदु ने उनके संगठन के द्वारा सड़क में उतर कर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई है। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।