डॉ डहरिया के पुत्र भानेश्वर डहरिया गोल्ड मेडल (विश्वविद्यालय पदक) से हुए सम्मानित
पंकज कुर्रे
पामगढ़। 15 जनवरी 2025 को गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में एकादश दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ , विशिष्ट अतिथि, राज्यपाल रेमन ढेका , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक चक्रवाल व अन्य अतिथि के उपस्थिति में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बसपा व पूर्व उपाध्यक्ष जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा डॉ रोहित डहरिया के सुपुत्र भानेश्वर डहरिया को राजनीति विज्ञान में मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल (विश्वविद्याय पदक) से सम्मानित हुए।
साथ ही साथ भानेश्वर डहरिया तीन बार लगातार नेट क्वालीफाई कर अभी वर्तमान में सहायक प्राध्यापक (एडहॉक) के पद पर गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में कार्य कर रहे हैं। इस उपलब्धि के लिए भानेश्वर ने अपने माता पिता व अपने गुरुजनो का आभार व्यक्त किया।इनके उपलब्धि से परिवार व क्षेत्र के लोगों में हर्ष हैं। गुरु जनो में जीजीवी के अधिष्ठिता समाजिक विज्ञान प्रो.रामकृष्ण प्रधान, प्रो. अनुपमा सक्सेना, डॉ सांत्वना पाण्डेय, व अन्य का आभार व्यक्त किया।
परिवार व मित्र गणो में सावित्री डहरिया (माता), राजाराम खुटे, रामकुमार डाहिरे (शिक्षक),गंगादिल डाहिरे,अशोक डाहिरे, प्रकाश डहरिया, बलदेव डहरिया, अंजलि डहरिया,संध्या डहरिया,जया डहरिया,खुशबु कुर्रे,सतीश भारद्वाज,केशर जांगड़े, अरुण दिनकर, गेंदराम बंजारे,अशोक खुटे, प्रदीप लहरे, लक्ष्मण दिनकर, विजय केशी, श्रीराम लहरे,मनीष लहरे, एवं अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त किया।