ग्राम छांछी में श्रीराम कथा का भव्य आयोजन, बड़ी संख्या में पहुँच रहें श्रोता

(मानस साहू)

कसडोल। समीपस्थ ग्राम पंचायत छाँछी में श्रीराम कथा सुनने बड़ी संख्या में लोग रोजाना पहुंचकर कथा का आनंद लें रहे है । ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत छाँछी के गुड़ी चौक में 17 जनवरी शुक्रवार से अखंड श्री नवधा रामायण का आयोजन किया गया है।

जिसमें आस पास एवं दूर दराज से श्री राम कथा गायन मंडली पहुंच कर भगवान की अमृत रूपी कथा का गायन कर उपस्थित श्रोताओं को आनंदित कर रहे हैं वहीं ग्राम पंचायत छाँछी के अलावा ग्राम पंचायत छरछेद, पिसीद, कोट, देवरीकला, सिनोधा, साबर, मोतीपुर, अमखोहा,सेल सहित आस पास के ग्रामीण श्रोतागण रोजाना बड़ी संख्या में पहुंच कर भगवान श्री राम चंद्र जी की कथा गंगा में डुबकी लगाने का आनंद ले रहे हैं।

इन्हें भी पढ़े