ग्रांड गरबा नाइट महोत्सव का आयोजन 10 अक्टूबर को, चीनी मित्र मंडली द्वारा कराया जा रहा है आयोजन

(संजीत सोनवानी)

अनुपपुर l जिला के नगर परिषद बरगवां अमलाई अंतर्गत वॉर्ड क्रमांक 6 व 7 के मध्य दुर्गा मन्दिर प्रांगण में 10 अक्टूबर शाम 7 बजे गरबा महोत्सव का अयोजन होने जा रहा है। नवरात्रि के पावन पर्व पर वैसे तो विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम अमलाई मातारानी के दरबार में होते रहते है,पर इस बार निश्चित रूप से जबरजस्त भव्यता के साथ चीनी मित्रमंडली अमलाई ने बाहर से आए हुऐ मास्टर ट्रेनर्स और कोरियोग्राफर के साथ क्षेत्रीय माताओं बहनों को एकजुट कर गरबा नृत्य की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, वही चीनी मित्रमंडल के इस सराहनीय कार्य पर माताएं बहने बढ़चड़कर भाग लें रहें है। और सैकड़ो की संख्या में ट्रेनिग का लाभ लें रही हैं जिसकी धूम 10 अक्टूबर को दुर्गा मन्दिर प्रांगण गरबा महोत्सव में बिखरने वाली है।

“ट्रेनर, कोरियोग्राफर से लोगों में उत्साह”

अमलाई क्षेत्र में पहली बार इतने बड़े रूप में होने वाले गरबा महोत्सव का कार्यक्रम शायद पहली बार हो रहा होगा जिसमें बाहर से मास्टर ट्रेनर्स और कोरियोग्राफर की मदद ली जा रही है और आम जनता को माता रानी के डांडिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्साह बढ़ाया जा रहा है इसके लिए चीनी एवं मित्र मंडली ने ट्रेनर के रूप में बुढार की पुरानी गरबा नृत्या जूली जैन से संपर्क किया और उन्होंने भी पूर्ण उत्साह से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की इच्छा जताई उनके साथ ही अनीश सिंह और मास्टर कोरियोग्राफर राहुल शुक्ला का भी विशेष योगदान रहा है जिसने पूरी महफ़िल ही लूट ली उनके आने से बापू चौक के सिंधी धर्मशाला में खड़े होने तक जगह नहीं बच रही थी और उम्मीद से भी बहुत ज्यादा भीड़ इकट्ठा होने लगी थी एक तो चीनी मित्रमंडली का नाम, ऊपर से दुर्गा मंदिर में कार्यक्रम लोगों में अलग उत्साह जगा कर आया ,अब आने वाले 10 तारीख को इस विशेष आयोजन में चार चांद निश्चित रूप से लगने वाला है।

“चीनी मित्रमंडली कार्यक्रम की रहती है चर्चा”

अमलाई दुर्गा मंदिर में होने वाले कार्यक्रम की बात करें तो चाहे वह छोटे-मोटे सांस्कृतिक कार्यक्रम हो या फिर हनुमान मंदिर में भंडारे का कार्यक्रम या फिर राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे के तर्ज पर होने वाले एक बड़े कार्यक्रम माता रानी का जगराता या फिर भगवान श्री कृष्ण के जन्मदिन का महोत्सव हो या फिर लता दीदी के पुण्यतिथि या जन्मदिन, या दीपावाली की आतिशबाजी हो या टीम इण्डिया के जीतने पर आसमान को सजाने का काम सभी प्रकार के कार्यक्रम बहुत ही बड़े स्तर के होते हैं जिनकी चर्चा न सिर्फ अमलाई बल्कि अनूपपुर,शहडोल और उमरिया जिले में की जाती है और निश्चित रूप से तीन से चार जिला के लोग इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं और दर्शक भी दूर-दूर से आते हैं जिनकी चर्चा समय-समय पर होती रहती है वहीं चीनी मित्र मंडली गरीबों को आर्थिक मदद तो नए युवाओं और छात्राओं को लैपटॉप से लेकर उनकी अनेकों प्रकार से मदद गरीब कन्याओं को शादी और जर्जर हो चुके मंदिरों की सेवा भावना में बनी रहती है।इसके अलावा ब्लड डोनेशन में जिलें में नंबर वन की श्रेणी में अपना नाम बनाकर रखते हैं एक मित्र मंडली ऐसी जिसकी चर्चा तीन जिले में होती है और समय पर खड़े रहते हैं निश्चित रूप से इस गरबा महोत्सव को जब से चीनी मित्र मंडली ने कराने का बीड़ा उठाया है तब से इसकी चर्चा कई स्थानों पर सुनने को मिल रही है अब 10 तारीख को माता रानी के भव्य गरबा महोत्सव में चीनी मित्र मण्डली ने आम जनता से हाथ जोड़कर विनती की है कि इस कार्यक्रम को बड़ा बनाने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं।

इन्हें भी पढ़े