Mahashivratri 2025 : नोट कर लें महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट, इसके बिना अधूरी रहेगी शिवजी की पूजा

महाशिवरात्रि पूजन सामग्री लिस्ट –
1) मिट्टी के दीपक 5 या 11
2) बेलपत्र
3) धतूरा
4) भांग
5) शिव पार्वती की प्रतिमा और शिवलिंग
6) नारियल
7) रक्षासूत्र
8) कुमकुम
9) सिंदूर
10) भस्म
11) केसर
12) तिल
13) जौ
14) पीली सरसों
15) अक्षत (अखंड चावल)
16) केसर
17) लौंग
18) सुपारी
19) इलायची
20) आभूषण
21) पीला कपड़ा
22) जनेऊ
23) गुलाब जल
24) इत्र
25) सुपारी
26) वस्त्र (माता पार्वती के लिए, भगवान शिव के लिए भी। माता पार्वती के लिए लाल रंग की साड़ी, चुनरी, श्रृंगार क सामान, भगवान शिव के लिए वस्त्र, आभूषण आदि।
27) पीला कपड़ा
28) जनेऊ
29) पान के पत्ते
30) गुलाब जल
31) भोग के लिए मिठाई और फल
32) आम का पल्लव
33) हवन सामग्री
34) गाय का दूध (शिवलिंग के अभिषेक के लिए )
महाशिवरात्रि पूजा का लाभ
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि पर भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना जो व्यक्ति सच्चे दिल से करते हैं उसकी सारी इच्छाएं पूरी होती है। साथ ही जीवन में खुशियां भी आती हैं। इसी के साथ जिन लोगों को विवाह में बाधा आ रही है तो महाशिवरात्रि पर पूजा अर्चना करने से सारी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
Mahashivratri Jalabhishek 2025: महाशिवरात्रि पर राशि अनुसार अभिषेक
मेष राशि – जल में केसर डालकर चढ़ाएं
वृषभ राशि – शिवलिंग पर दूध और सफेद फूल चढ़ाएं
मिथुन राशि – शिव जी पर बेलपत्र अर्पित करें.
कर्क राशि – दही से शिवलिंग का अभिषेक.
सिंह राशि – शिवलिंग पर शहद अर्पित करें.
कन्या राशि – गन्ने का रस चढ़ाएं.
तुला राशि – घी की धारा बनाकर शिव जी पर चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि – कनेर और लाल चंदन चढ़ाएं
धनु राशि – केले का भोग लगाएं, धतूरा अर्पित करें.
मकर राशि – शिवलिंग पर शमी पत्र चढ़ाएं
कुंभ राशि – तेल से अभिषेक करें.
मीन राशि – भांग और भस्म शिव जी को चढ़ाएं